19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी रंग में रंगा विधिज्ञ परिसर, 62% वोटिंग

विधिज्ञ संघ परिसर के पांच अलग-अलग बूथों पर पड़े वोट सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक हुई वोटिंग सील हुए पर्चे भागलपुर : स्टेट बार काउंसिल के सदस्य पद पर चुनाव को लेकर विधिज्ञ संघ परिसर मंगलवार को पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा रहा. अलग-अलग पांच बूथों पर सुबह नौ बजे से […]

विधिज्ञ संघ परिसर के पांच अलग-अलग बूथों पर पड़े वोट

सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक हुई वोटिंग सील हुए पर्चे
भागलपुर : स्टेट बार काउंसिल के सदस्य पद पर चुनाव को लेकर विधिज्ञ संघ परिसर मंगलवार को पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा रहा. अलग-अलग पांच बूथों पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. कुल 2702 में से 1677 वोटरों ने अपने वोट डाले. इस तरह 62 फीसदी वोटिंग हुई. वोटिंग समाप्त होते ही काउंसिल के पीठासीन पदाधिकारी की मौजूदगी में बूथ वाइज पर्चे को बक्सा में सील किया गया. चुनाव के दौरान परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस व मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी थी. पुलिस इंस्पेक्टर (विधि व्यवस्था) विजय कुमार तथा मजिस्ट्रेट अवर योजना पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा के अलावा पुलिस कर्मी मौजूद थे.
पहले से भरा हुआ बैलेट पेपर दिया तो हो गया हंगामा. बूथ नंबर-2 पर वोटिंग के लिये गये कैलाश झा को बूथ पर तैनात कर्मी ने बैलेट पेपर दिया. इस बैलेट पेपर को खोल कर देखा तो उसमें पहले से निशान लगे थे. इस पर कैलाश झा ने आपत्ति जतायी और कहा कि भरा हुआ बैलेट पेपर क्यों दे दिया. इस बात की सूचना प्रत्याशी संजय कुमार मोदी के पास पहुंच गयी. वहां पर हंगामा शुरू हो गया, इस कारण करीब 10 मिनट तक बूथ पर वोटिंग रुक गयी. बाद में बूथ पर तैनात कर्मी ने सादा बैलेट पेपर दिया तथा गलती से भरे हुए बैलेट पेपर थमाने की बात कबूली.
प्रत्याशियों ने परिसर की सीमा से
बाहर लगा रखे थे कैंप
स्टेट बार काउंसिल के सदस्य पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी परिसर के बाहर कैंप किये हुए थे. वे अपने-अपने पक्ष में वोटिंग की अपील करते हुए नजर आये. कोई काउंसिल का चुनाव जीत कर अधिवक्ताओं के कल्याण को लेकर तरह-तरह की घोषणा करवाने का दावा कर रहा था तो कोई स्थानीय मुद्दों को सुलझाने की अपील कर रहा था. परिसर के बाहर रास्तों पर पोस्टर व बैनर लगे हुए थे.
चुनाव लड़ने वाले सदस्य
कामेश्वर पांडेय, पीएन ओझा, अंजनी कुमार दास, संजय कुमार मोदी, विमल कुमार विमल, रमण कुमार, रत्नाकर कुमार रत्न और आशिफ कमाल.
तैनात कर्मी व पड़े वोट
बूथ-1 : अनुज कुमार, राम निवास प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद (पर्यवेक्षक), पड़े वोट: 322
बूथ-2 : भीमसेन प्रसाद, दीपक कुमार सिंह, कौशल किशोर पांडे(पर्यवेक्षक), पड़े वोट: 328
बूथ-3 : सत्येंद्र पांडेय, रघुनाथ सिंह, जवाहर प्रसाद(पर्यवेक्षक)पड़े वोट: 310
बूथ- 4: अरविंद कुमार, उपेंद्र प्रसाद सिंह, त्रिलोकी नाथ सहाय(पर्यवेक्षक), पड़े वोट: 350
बूथ-5 : रवि कुमार पांडे, विपिन कुमार, जयकरण गुप्ता (पर्यवेक्षक), पड़े वोट: 367

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें