बक्सर/नावानगर : शराब के नशे में आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे एक युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से लोडेड कट्टा और पांच कारतूस को बरामद किया है. उक्त जानकारी नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने नगर थाना में प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि नावानगर थाना क्षेत्र के किरनी गांव के ननौरा टोला का रहनेवाला उमाशंकर यादव शराब के नशे में अपने गांव के कुछ लोगों के साथ मारपीट की.
मारपीट करने के बाद वह अपने घर आया और घर में रखे कट्टा को लिया. इसके बाद वह सभी लोगों को मारने के लिए निकल गया. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को शराब के नशे में हथियार के साथ गिरफ्तार कर ली. थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि आरोपित युवक किरनी-ननौरा बधार में पैदल चला जा रहा था. उसके बाद पुलिस ने उसका पीछा की. पुलिस को देखते ही उमाशंकर भागने लगा.
यही नहीं पुलिस को उसने गोली मारने की धमकी देने लगा. पुलिस और ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक लोडेड कट्टा और पांच कारतूस बरामद हुआ. उमाशंकर को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर इलाके में छापेमारी की जा रही है. अभी उससे पूछताछ की जा रही है. हथियार तस्कर के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.