अनूप जायसवाल
धुरकी : गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों में पीएम आवास योजना के प्रथम किस्त के भुगतान को लेकर की गयी हेरफेर के मामले में आज यहां तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है़ बीडीअो रंजीत कुमार सिन्हा के आवेदन के आधार पर धुरकी थाना में चिनियां के निलंबित लिपिक प्रभाशंकर दुबे, बरडीहा प्रखंड के आदर गांव निवासी अशर्फी ठाकुर व सीएसपी संचालक मो अकरम अंसारी पर कांड संख्या 24/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़
धुरकी प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत सिन्हा द्वारा थाना को दिये आवेदन पत्र के अनुसार धुरकी प्रखंड में साल 2016-17 में 43 लाभुकों के आवास योजना के प्रथम किस्त की राशि में गड़बड़ी की गयी है़ इस अनुसार कुल 11.18 लाख रुपये की हेरफेर हुई है़ बीडीओ श्री सिन्हा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छानबीन के क्रम में उन्हें पता चला है कि उपरोक्त सभी लाभुकों की राशि कांडी एसबीआइ के विभिन्न खाताधारकों के खाते में चली गयी है़ यह खाता वास्तविक लाभुक के खाता से भिन्न पाया गया है़
पत्र में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में यह पीएफएमएस की त्रुटि समझ में आयी थी, लेकिन खाताधारकों के घर जाकर उनसे पूछताछ की गयी, इस पर खाताधारकों ने बताया कि उन्हें इस खाता के बारे में कोई जानकारी नहीं है़ उनके द्वारा राशि की निकासी नहीं की गयी है़
जांच भ्रमण के दौरान उपस्थित लोगों ने बताया कि बरडीहा प्रखंड के पंचायत भवन में आदर के सीएसपी संचालक मो अकरम अंसारी बरडीहा प्रखंड कार्यालय के पूर्व लिपिक प्रभाशंकर दुबे द्वारा दूसरे व्यक्ति के कागजात से अपना अंगूठा लगाकर खाता खोलकर यह हेरफेर करने का काम किया है़ ऐसे कई लाभुकों की राशि का हेरफेर इनके द्वारा किया गया है़ बीडीओ के मुताबिक यह भी ध्यान देने की बात है कि वास्तविक लाभुक एवं जाली खाताधारक के नाम मिलते-जुलते है़ं इससे यह भी पता चलता है कि सीएसपी संचालक ने टेक्नॉलॉजी में सेंध मारकर गलत कार्य किया है तथा सरकारी राशि को बैंक खाता में गड़बड़ी कर राशि की निकासी की है़ जांच प्रतिवेदन में खाताधारक सुकनी देवी, पार्वती देवी, राजा राम व मुरती कुवंर सभी बरडीहा प्रखंड के आदर के रहनेवाले है़ं ग्रामीणों ने बताया कि ये दोनों मो अकरम अंसारी के साथ सीएसपी में सहयोगी कार्य करते थे़
इसलिए इनकी भूमिका भी संदिग्ध होती है़ इसी तरह अन्य प्रखंडों रमना, नगरउंटारी, गढ़वा एवं मेराल के लाभुकों की राशि की भी हेरफेर एक सक्रिय गिरोह ने की है़ जिनका नाम इन प्रखंडों के कर्मियों, पदाधिकारियों द्वारा जांच के क्रम में आया है़ उपविकास आयुक्त गढ़वा के पत्रांक 318, दिनांक 24 मार्च 2018 द्वारा आदेशित चार सदस्यीय दल द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में भी मो अकरम अंसारी व प्रभाशंकर दुबे का नाम षडयंत्र करने व राशि की हेराफेरी करने में आया है़