20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट का विरोध करने पर दवा व्यवसायी को मारी गोली

सीवान : नगर के फतेहपुर तिवारी मार्केट में बाइक सवार अपराधियों ने दवा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. लूट में असफल होने के बाद बाइक सवार पांच अपराधी फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले. सोमवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद दवा व्यवसायी को इलाज के लिये […]

सीवान : नगर के फतेहपुर तिवारी मार्केट में बाइक सवार अपराधियों ने दवा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. लूट में असफल होने के बाद बाइक सवार पांच अपराधी फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले. सोमवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद दवा व्यवसायी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां वह इलाजरत बताया जाता है.

घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंच कर एसपी नवीन चंद्र झा व एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने भी मामले की जांच की और घायल से भी मामले की जानकारी ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिवारी मार्केट स्थित चंद्रज्योति सर्जिकल स्टोर पर दवा दुकानदार व स्टाफ अब दुकान बंद करने की तैयारी में थे.

दवा दुकानदार अपने तीनों भाइयों के साथ दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान तीन अपराधी दुकान पर धमक गये. हाथ में पिस्टल लिये अपराधी दुकानदार से उलझ गये. एक ने अपनी पिस्टल से दुकानदार अनिल कुमार यादव को गोली मार दी. फिर दुकान में मौजूद लोगों के साथ बकझक हुई. बाहर निकलने पर पुन: दो गोलियां अनिल को ही ठोक दिया. फिर अपराधी दो बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले.

सीसीटीवी में कैद हुआ वाकया
दवा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में इस आपराधिक घटना का पूरा वाकया सीसीटीवी फुटेज में कैद है. सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि तीन अपराधी काउंटर पर पहुंचते है. अनिल व उनका भाई काउंटर पर दो कुर्सियों पर बैठे है. वहीं पीछे फर्श पर बैठा उनका तीसरा भाई कुछ दवा मिला रहे है. काउंटर के अंदर तीन स्टाफ भी मौजूद है. काउंटर के बाहर एक दो ग्राहक भी खड़े है. इसी दौरान हाथ में पिस्टल लिये तीन अपराधी दुकान पर पहुंचते है और अंदर जाने का प्रयास करते है. इसी दौरान अनिल के बगल में खड़े स्टाफ को बदमाश अलग हट जाने को कहते है. फिर बकझक और हाथापाई होती है.
जब तक यह लोग समझते उसी समय एक अपराधी अनिल को गोली मार देता है. अनिल को गोली लगने के बाद दोनों भाई अनिल के पास पहुंचते है. वहीं दो अन्य अपराधी अपनी पिस्टल से एक-एक गोली अनिल के शरीर में उतार देता है. फिर पांचों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर भाग निकलते है.
भाई के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना के चश्मदीद व्यवसायी के भाई द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें लूट के प्रयास में घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है. वहीं घटना का आरोप बाइक सवार पांच अपराधियों पर लगाया है.
क्या कहते हैं एसपी
दवा व्यवसायी को गोली मारने के मामले में पुलिस की जांच जारी है. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही ड्रंप कॉल डिटेल्स भी खंगाला जा रहा है. लूट में असफल होने के बाद अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है. शीघ्र हीं अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
नवीन चंद्र झा, एसपी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें