कोडरमा :चंदवारा थाना इलाके में संदिग्ध स्थिति में एक युवती का शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान 20 वर्षीय सोनी कुमारी, पिता किसुन साव के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, मृतका ने करीब दो साल पूर्व एक युवक प्रदीप शर्मा, पिता महेंद्र शर्मा के साथ प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के बाद दोनों राजस्थान चले गये थे. वे वहां से भी अपने परिवार के संपर्क में थे.
बताया गया कि परिवार के दवाब के कारण प्रेमी जोड़ा पिछले दिनों राजस्थान से वापस कोडरमा लौटा था. युवती की मौत उसके पिता के घर में हुई है. पुलिस को मामला ऑनर किलिंग का लगता है. मौत के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट ले गये थे.
पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब युवती के शव को शमशान घाट के पास से जब्त किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में किसी प्रकार के एफआईआर की सूवना नहीं है.