21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : किसान सभा का प्रतिवाद मार्च 23 मई को

रांची : अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर सभी राज्य इकाई 23 मई को राज्य व राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिवाद मार्च का आयोजन करेगी. त्रिपुरा में आयोजित सभा की बैठक से लौटने के बाद झारखंड किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा ने बताया कि नौ अगस्त को जिला मुख्यालयों में किसान गिरफ्तारी देंगे. इस […]

रांची : अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर सभी राज्य इकाई 23 मई को राज्य व राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिवाद मार्च का आयोजन करेगी. त्रिपुरा में आयोजित सभा की बैठक से लौटने के बाद झारखंड किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा ने बताया कि नौ अगस्त को जिला मुख्यालयों में किसान गिरफ्तारी देंगे.

इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अप्रैल माह में राजधानी में किसान संगठनों का कन्वेंशन किया जायेगा. इसमें यूनियन, छात्र, युवा, महिला, सामाजिक कार्यकर्ता और जन संगठनों को भी शामिल किया जायेगा. राज्य के मुद्दे को चिह्नित करते हुए 17 मई से 22 मई तक संपूर्ण राज्य में जत्था निकाला जायेगा. नौ अगस्त को देश में किसानों के ज्वलंत मुद्दों पर गिरफ्तारी दी जायेगी.

इसमें फसल का डेढ़ गुना दाम, कर्ज मुक्ति, प्रधानमंत्री बीमा योजना की असफलता, पशु बिक्री पर पाबंदी, 60 साल उम्र वाले किसानों को 5000 रुपये पेंशन देने के सवाल पर पूरे देश में 10 करोड़ एवं झारखंड राज्य में पांच लाख लोगों का हस्ताक्षर जुटाया जायेगा. एक अगस्त से दिल्ली में संसद के समक्ष विभिन्न संगठनों के नेताओं के साथ हजारों कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें