रांची : रिम्स में भर्ती चारा घोटाला में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेजा जाएगा. उनको इस बात की इजाजत मंगलवार को मिल गयी है. आपको बता दें कि जेल प्रशासन ने आवेदन दाखिल कर लालू को एम्स भेजने का अनुारोध किया था. लालू को एम्स शिफ्ट करने की जानकारी एक प्रमुख क्षेत्रीय चैनल ने दी है. इससे पहले सोमवार को लालू ने रिम्स में इंसुलिन लेने से मना कर दिया था. इलाज कर रहे डॉक्टरों को लालू ने कहा कि इंसुलिन की बात छोड़ दीजिए, हम बाहर ही जायेंगे.
सोमवार की दोपहर 12:30 बजे प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके झा व डॉ मिंज रूटीन परामर्श के लिए लालू के पास गये. डॉक्टरों ने अनियंत्रित शुगर लेवल को देखते हुए लालू को इंसुलिन लेने की बात कही, जिस पर लालू तैयार नहीं हुए. इसके बाद डॉक्टरों की टीम आवश्यक निर्देश देकर लौट गयी.
इधर, सर्जरी विभाग से डॉ मृत्युंजय सरावगी ने भी लालू को पेरियेनल इन्फेक्शन के कारण हुए घाव को देखा और आवश्यक निर्देश दिया. गौरतलब है कि लालू प्रसाद 10 तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं, जिसका इलाज रिम्स में किया जा रहा है. इधर, लालू से सोमवार को कोई भी मिलने नहीं आया. कुछ राजद कार्यकर्ता परिसर में घूमते हुए दिखे, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण कोई भी लालू से मिलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया.
लालू खा रहे हैं खिचड़ी व दही