Advertisement
बिहार बजट सत्र : राज्य में खनिज मिलने के संकेत, शुरू होगी खोज
बजट सत्र : खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने विधान परिषद में दी जानकारी पटना : बिहार के कई जिलों में जमीन के भीतर खनिज संपदा मिलने के संकेत मिले हैं. जल्द ही इनकी खोज शुरू की जायेगी. प्रदेश में बालू की किल्लत की वजह यहां के माफिया हैं. इनके खिलाफ […]
बजट सत्र : खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने विधान परिषद में दी जानकारी
पटना : बिहार के कई जिलों में जमीन के भीतर खनिज संपदा मिलने के संकेत मिले हैं. जल्द ही इनकी खोज शुरू की जायेगी. प्रदेश में बालू की किल्लत की वजह यहां के माफिया हैं. इनके खिलाफ अभियान चलाया गया है.
उन्होंने कहा कि लोगों को सस्ती दर पर सुलभता से बालू उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रयासरत है. यह जानकारी खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने दी. वे सोमवार को बजट सत्र के दौरान बिहार विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए विभाग के आय-व्ययक चर्चा में पहली बार बोल रहे थे. उन्होंने गैर योजना मद में 51,44,44,000 रुपये का स्वीकृति प्रस्ताव पेश किया, जिसे विधान परिषद से स्वीकृति मिल गयी.
भागलपुर में कोयला व रोहतास में पोटाश के भंडार : खान एवं भूतत्व मंत्री ने कहा कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में बताया गया है कि झारखंड से सटे भागलपुर जिले में कोयला और रोहतास जिले में पोटाश के भंडार होने की सूचना मिली है. वहीं, गया जिला के इमामगंज प्रखंड में प्लेटिनम और बांका जिले में आरईई की खोज इस साल अप्रैल से शुरू हो जायेगी.
इसी तरह कैमूर जिले में टाइटैनियम और जमुई जिले में जिरकोनियम, टंग्सटन, लेड, निकेल और तांबा की खोज भी की जायेगी. रोहतास, गया और पश्चिमी चंपारण सहित
अन्य जिलों में भी खनिजों की
खोज भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के जरिये होगा.
बालू माफियाओं पर साधा निशाना
मंत्री विनोद कुमार सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में 980 करोड़ रुपये का चारा, 1100 करोड़ रुपये का अलकतरा, 320 करोड़ रुपये की साड़ी-धोती और 480 करोड़ रुपये का घोटाला एक राजनीतिक दल ने किया.
वहीं, बालू व गिट्टी माफिया हर साल 10 हजार करोड़ रुपये का अवैध कारोबार करते थे. 27 जुलाई, 2017 को एनडीए गठबंधन की सरकार बनी. 29 जुलाई को उन्होंने खान एवं भूतत्व मंत्री का शपथ ली. ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर हर साल एक जुलाई से 30 सितंबर तक बालू खनन बंद रहता है. इससे पहले माफिया तत्व बालू का स्टॉक जमा कर लेते हैं.
उनके मंत्री बनने के समय बालू की किल्लत थी, जिसे दूर करने में उनके विभाग के अधिकारियों ने ईमानदारी से काम किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उनका विभाग लोगों को सस्ती दर पर सुलभता से बालू उपलब्ध करवाने में जुटा है. जो अवैध कारोबारी हैं उन्हें भी विभाग से अनुमति लेकर वैध कारोबार करने के लिए कहा गया है. बालू माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है.
बाढ़ से पीिड़त िकसानों को िदया जायेगा मुआवजा
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने विधान परिषद में कहा कि वर्ष 2017 के दौरान उत्तर बिहार में भीषण बाढ़ से मछली, मखाना और पानी फल सिंघाड़ा की फसलें बड़े स्तर पर बर्बाद हो गयी थीं.
इसकी क्षति-पूर्ति के लिए पीड़ित किसानों से आवेदन मांगा जायेगा और इसके बाद इन्हें फसल क्षति का मुआवजा दिया जायेगा. इससे पहले आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी मंत्री खुर्शीद आलम ने कहा कि सबसे ज्यादा बाढ़ से पीड़ित जिलों मधुबनी, सहरसा, समस्तीपुर, पूर्णिया समेत अन्य सभी पीड़ित जिलों से किसी किसान ने कोई आवेदन ही नहीं किया है.
इस वजह से इनके बीच मुआवजा का वितरण नहीं दिया जा सका है. इस मामले को अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से नवल किशोर यादव ने उठाया था. प्रश्नकाल शुरू होने के पहले विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही राजद के सुबोध कुमार ने राज्य में बढ़ते अपराध पर कार्यस्थगन पेश किया, जो अस्वीकृत हो गया.
उन्होंने अपने कार्यस्थगन के दौरान कह दिया कि भाजपा के लोग दंगा कराने की साजिश रच रहे हैं. जिस केंद्रीय मंत्री के बेटे को पुलिस खोज रही है, वह पटना में घूम रहा है. इस पर भाजपा के लाल बाबू प्रसाद ने सख्त लहजे में इसका विरोध करते हुए कहा कि इस बार बिहार में किसी तरह की घटना नहीं हुई है, इन्हें इस बात की बेचैनी है. सत्ता पक्ष के कई सदस्य इस बात का विरोध करने लगे.
थोड़ी देर तक हंगामा होने के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पूसा में किसानों के लिए फार्म मशीनरी ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की जायेगी. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि भागलपुर, बांका और मुंगेर से देवघर जाने के लिए मुख्य सड़क की दोनों तरफ पैदल कांवरिया पथ का निर्माण कराया जायेगा. मुख्य पथ की दोनों तरफ गंगा बालू भरकर पाथ-वे तैयार किया जायेगा, जो सावन के पहले चालू हो जायेगा.
903 पशु चिकित्सकों की होगी बहाली : प्रदेश में 903 पशु चिकित्सकों की बहाली होगी. यह प्रक्रिया बीपीएससी के माध्यम से पूरी करने की सरकार तैयारी कर रही हैै.
साथ ही राज्य में दुग्ध, मछली, अंडा के उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए कई कार्यक्रम लागू किये जा रहे हैं. यह जानकारी सोमवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रभारी मंत्री फिरोज अहमद ने दी. वे विधान परिषद में विभाग के आय-व्ययक चर्चा के दौरान बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 7,18,50,96,000 के व्यय का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन से मंजूरी मिल गयी.
न्याय मित्र और कचहरी
सचिव के खाली पदों पर दो महीने में होगी बहाली
पटना : राज्य में न्याय मित्र के 25 फीसदी और कचहरी सचिव के 17 फीसदी पद खाली पड़े हुए हैं. इन पदों को दो महीने में भर दिया जायेगा. विधान परिषद में यह जानकारी पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने दी. उन्होंने कहा कि बहाली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नियमावली तैयार करते हुए जल्द ही इसकी कवायद शुरू हो जायेगी.
मंत्री ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति के स्तर से कई बार लिये गये निर्णय की समीक्षा करने के लिए अधिकार विभाग में भेज देते हैं. इस वजह से योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी हो जाती है. इधर, राज्य सरकार बाल कल्याण पर 23 हजार 401 करोड़ की राशि खर्च करेगी. यह राशि आठ विभागों के माध्यम से खर्च की जायेगी. इससे संबंधित ब्योरा सोमवार को विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सदन पटल पर रखा.
उन्होंने बताया कि बिहार में 18 साल से कम बच्चों की संख्या 4.96 करोड़ है, जो कुल जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत है. वर्ष 2018-19 में बाल कल्याण योजनाओं के लिए कुल बजट का 13.2 प्रतिशत निर्धारित किया गया है.
ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को मिलेंगे दो करोड़
पटना : प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. अब यहां के जो खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता होंगे, उन्हें सरकार दो करोड़ रुपये देकर सम्मानित करेगी. यह घोषणा सोमवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने की. वे बजट सत्र के दौरान बिहार विधान परिषद में विभाग के आय-व्ययक चर्चा में बोल रहे थे.
उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-19 में विभाग के व्यय के लिए 1,39,11,86,000 रुपये का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन से मंजूरी मिल गयी. विभाग के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि राज्य में करीब 6000 से अधिक पुरातात्विक स्थल हैं. 43 पुरातात्विक स्थल और स्मारक सुरक्षित घोषित किये गये हैं. बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिलों में 2000 क्षमता का प्रेक्षागृह बनाने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि 23 से 25 अप्रैल तक भोजपुर के जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाया जायेगा. इसमें भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, घुड़दौड़, कबड्डी, कुश्ती, चित्रांकन, लेखन आदि प्रतियोगिता होगी. साथ ही राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी आधारित म्यूरल बनाया जायेगा. पूरे राज्य में खेल के विकास के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है.
दलितों के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
पटना : विधानसभा में सोमवार को पहली पाली में दलितों के मुद्दे पर विपक्ष ने वेल में आकर हंरामा किया और सरकार विरोधी नारे लगाये. दलित के सवाल पर सभी दलित सदस्य एकजुट दिखे. जदयू के विधायकों ने भी सरकार से तीखे सवाल किये. विपक्ष के बेल में आने के वाद विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. पहली पाली में सदन करीब 20 मिनट चली.
भागलपुर जिले के बुद्धुचक थाना के दस साल पुराने मामले में थानेदार द्वारा एससी-एसटी एक्ट नहीं लगाने को लेकर सत्तापक्ष के विधायक श्याम रजक, ललन पासवान और रत्नेश सदा ने सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया.
प्रभारी गृह मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इस पर जदयू विधायक श्याम रजक और रत्नेश सदा ने कहा कि जांच की क्या जरूरत है. थानाध्यक्ष पर सीधे कार्रवाई होनी चाहिए. रालोसपा विधायक ललन पासवान ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी मामले में दिये गये निर्णय का मामला उठाते हुए कहा कि न्यायपालिका भी दलित विरोधी कार्य कर रहा है.
भाजपा के तारकिशोर प्रसाद के सवाल पर मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि कटिहार में हेलीपैड एवं रन-वे निर्माण की सरकार की कोई योजना नहीं है. पूर्णिया को लेकर यह प्रस्ताव है. मंत्री ने कहा कि 2016 में सभी जिलों को पुलिस लाइन में हेलीपैड निर्माण के लिए प्रस्ताव देने को कहा गया था और पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाने की योजना है.
वैसे जरूरत पड़ने पर कहीं भी हेलीपैड बना लिया जाता है. मो नेमतुल्लाह के एक सवाल के जवाब में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री फिरोज उर्फ खुर्शीद आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वित्त निगम पूर्ववत कार्य करता रहेगा. स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण वितरण के लिए सरकार शिक्षा वित्त निगम गठित करने जा रही है.
घट गये हत्या, डकैती व लूट के मामले
पटना : प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद अपराध के आंकड़ों में कमी आयी है. एनसीआरबी के आंकड़ों के हवाले से उन्होंने कहा कि फिरौती, हत्या व लूट जैसे जघन्य अपराध घटे हैं. वर्ष 2014-16 के मुकाबले वर्ष 2016-18 में हत्या के मामलों में 18.5 फीसदी, डकैती में 30.33 फीसदी और फिरौती के मामलों में 28 फीसदी की कमी आयी है. यादव विधानसभा में गृह विभाग के बजट प्रस्ताव पर वाद-विवाद के बाद सरकार का जवाब दे रहे थे.
एक-एक घटना की हुई मॉनीटरिंग : प्रभारी मंत्री ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर आशंकाएं-चिंताएं थीं, लेकिन पर्व शांतिपूर्वक बीत गया. पूरी मुस्तैदी के साथ एक-एक घटना की मॉनिटरिंग की गयी. इससे पहले अब्दुल बारी सिद्दीकी ने चर्चा में भाग लेते हुए होमगार्ड व चौकीदार के पारिश्रमिक पर विचार की अपील की.
सदन में गृह विभाग के वार्षिक अनुदान मांग व बजट प्रस्ताव बहस के बाद ध्वनि मत से पारित नहीं हो सका. विपक्ष के विरोध पर आसन को मतदान की प्रक्रिया करानी पड़ी. मतदान के दौरान पक्ष में 92 सदस्यों जबकि विपक्ष में 64 सदस्य खड़े हुए. इसके बाद अध्यक्ष ने गृह विभाग के 86 अरब 15 करोड़ 65 लाख व 62 हजार के बजट प्रस्ताव को मंजूर घोषित किया.
शराबबंदी में लापरवाही पर 364 पुलिस पर कार्रवाई
मंत्री ने कहा कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत 88963 लोगों को गिरफ्तारी हुई है. 13.70 लाख लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद की गयी. गरीब आदमी इतनी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब नहीं पीते. शराबबंदी में लापरवाही बरतने पर 169 पुलिस पदाधिकारी सहित 364 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement