25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल :2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने और भाजपा का विकल्प गढ़ने ममता पहुंचीं दिल्ली

कोलकाता/नयी दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने और महागठबंधन की संभावना तलाशने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी सोमवार को चार दिवसीय प्रवास पर नयी दिल्ली पहुंचीं. ममता दिल्ली में कई पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगी. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार की […]

कोलकाता/नयी दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने और महागठबंधन की संभावना तलाशने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी सोमवार को चार दिवसीय प्रवास पर नयी दिल्ली पहुंचीं. ममता दिल्ली में कई पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगी. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार की ओर से बुलायी गयी विपक्षी नेताओं की बैठक में भी शामिल होंगी. वह पवार द्वारा आयोजित रात्रि भोज में भी शामिल होंगी.
भाजपा से सीधी लड़ाई सुनिश्चित करेंगी : कोलकाता से दिल्ली जाने से पूर्व ममता ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से साफ शब्दों में बार-बार कहा : अब आप लोग बंगाल और आगामी पंचायत चुनाव की कमान संभालिये. हमारा लक्ष्य अब दिल्ली है. मैं 2019 में भाजपा के लिए देश की हर सीट पर सीधा मुकाबला सुनिश्चित करने के लक्ष्य को अंजाम दूंगी.
यह जानकारी देते हुए तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने प्रभात खबर को बताया कि ममता एनसीपी नेता शरद पवार से उनके आवास पर मिलेंगी और उनकी पूरी कोशिश भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देश में केवल एक ही मोर्चा तैयार करने की होगी. इस मोर्चे में कांग्रेस सहित उन तमाम पार्टियों को शामिल करने की कोशिश होगी, जो अलग – थलग रह कर लड़ाई लड़ने के कारण भाजपा से परास्त होती रही हैं.
किनसे होगी मुलाकात
तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, ममता दिल्ली प्रवास के दौरान जनता दल (यू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, एनसीपी नेता शरद पवार, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल, शिवसेना और तेलुगू देशम पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी. खास बात यह कि विपक्ष के गठबंधन को एकजुट करने दिल्ली पहुंची ममता की अपनी पुरानी सहयोगी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की संभावना बहुत ही कम है.
सोनिया गांधी से मिल सकती हैं ममता
सुश्री बनर्जी ने दिल्ली रवाना होने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि सोनिया जी से उनकी बात हुई है. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक नहीं है.
वह उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहती हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, ममता यूपीए चेयरपर्सन के स्वास्थ्य जानकारी लेने उनसे मिलने जा सकती है. हवाई अड्डे पर ममता ने कहा: वह प्राय: दिल्ली जाती रही हैं. दिल्ली में विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ उनकी मुलाकात होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें