Advertisement
ये है पुरुष गर्भनिरोधक गोली…जानें
यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए एक नयी गर्भनिरोधक गोली विकसित की है, जो पूरी तरह से सुरक्षित होने के साथ ही बेहद कारगर भी है. गोली को डिमेथैनड्रोलोन अनडीकैनोट या DMAU नाम दिया गया है. अब पुरुष भी हर दिन एक गोली खाकर गर्भनिरोध में सफल हो सकते हैं. यह गोली […]
यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए एक नयी गर्भनिरोधक गोली विकसित की है, जो पूरी तरह से सुरक्षित होने के साथ ही बेहद कारगर भी है. गोली को डिमेथैनड्रोलोन अनडीकैनोट या DMAU नाम दिया गया है. अब पुरुष भी हर दिन एक गोली खाकर गर्भनिरोध में सफल हो सकते हैं. यह गोली महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली गर्भनिरोधक गोली की ही तरह है.
गर्भनिरोधक के क्षेत्र में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्टेफनी पेज का कहना है कि प्रायोगिक तौर पर खास पुरुषों के लिए तैयार की गयी इस ओरल गर्भनिरोधक गोली में टेस्टोस्टेरॉन की तरह पुरुष हॉर्मोन ऐंड्रोजन और प्रोजेस्टाइन की मिली-जुली गतिविधि होती है.
असुरक्षित गर्भपात
एक अनुमान के मुताबिक दुनिया भर में हर साल करीब 5.6 करोड़ गर्भपात असुरक्षित तरीके से होते हैं, जिससे प्रति वर्ष कम से कम 22 हजार 800 महिलाओं की मौत हो जाती है. यह जानकारी पिछले एक दशक में वैश्विक गर्भपात ट्रेंड्स पर गुटमेचर इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में दी गयी है.
ध्यान देने वाली बात है कि गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने से महिलाएं अवांछित गर्भ को गिराने के लिए खतरनाक तरीकों का सहारा लेती हैं, जिससे जोखिम बढ़ जाता है. गर्भपात की उच्च दर के प्रमुख कारणों में एक यह भी है कि अनेक क्षेत्रों में लोगों को अच्छे गर्भनिरोधक नहीं मिल पाते, जिससे अनचाहे गर्भ के मामले बढ़ते हैं. गर्भपात की गोलियां प्रभावी हो सकती हैं, बशर्ते उन्हें उचित तरीके से लिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement