26 दिन पहले काम पर लगी थी
मानिकतल्ला इलाके के विधाननगर मेन रोड की घटना
कोलकाता : घर में नौकरानी का काम शुरू करने के 26 दिन के अंदर ही एक महिला घर से कीमती गहनों पर हाथ साफ कर फरार हो गयी.
घटना मानिकतल्ला थानाअंतर्गत विधाननगर मेन रोड की है. इसकी जानकारी के बाद घर की मालकिन बबीता जाजोदिया ने इसकी शिकायत मानिकतल्ला थाने में दर्ज करायी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके घर में तीन नौकरानी हैं. 26 दिन पहले रूपा मजुमदार नामक एक महिला को चौथी नौकरानी के तौर पर काम पर रखी थी.
रविवार से रूपा लापता हो गयी और किसी को उसके बारे में खबर नहीं थी. इसके बाद घर की जांच में पता चला कि घर से एक गोल्ड चेन व दो गोल्ड इयर रिंग व लॉकेट चोरी हो गयी. इसके बाद मानिकतल्ला थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने आरोपी नौकरानी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.