मीनापुर : थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज बाजार के रमेश साह उर्फ चटोर (48) का शव थाने से पीछे थोड़ी ही दूरी पर लीची के पेड़ से लटका मिला. परिजन शव को पेड़ से उतार कर सोमवार की शाम घर ले आये. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना को लेकर मृतक के भतीजा राजेश कुमार व बड़े भाई नरेश साह से पुलिस ने पूछताछ की. परिजनों ने बताया कि वह 20-25 साल तक बाहर रहता था.
करीब डेढ़ साल से घर पर है. उसका कोई ठौर-ठिकाना नहीं था. कुछ दिनों से उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं लग रही थी. पुलिस ने घटनास्थल से रस्सी, पैकेट से स्टील के तंबाकू का डिब्बा, प्लास्टिक में खैनी व 100 रुपये जब्त किया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह, दारोगा एसएन सिंह ने घटनास्थल की जांच की. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरे मामले का खुलासा होगा.