नासरीगंज (रोहतास) : रामनवमी का त्योहार हर बार हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देता है. नासरीगंज में दोनों समुदाय के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं. इस बार नासरीगंज प्रखंड में जहां रामनवमी के जुलूस के मौके पर मुसलमानों ने जुलूस में आनेवाले हिंदू भाइयों के लिए पानी और शर्बत बांटी.
इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने गले मिलकर हिंदू समुदाय के लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दी. नासरीगंज प्रखंड में एकमात्र निकलनेवाला रामनवमी के भव्य जुलूस में कई मुसलमान भाई शरीक हुए. जुलूस में हजारों रामभक्तों ने भाग लिया. शोभायात्रा में राम लला, भैया लक्ष्मण व माता सीता के अलावे भारत माता, राम भक्त हनुमान, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व चंद्रशेखर आजाद की निकली भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रहा.
शहर में जगह-जगह लोगों ने फूल माला से झांकी का अभिनंदन व स्वागत किया. जगह-जगह लोगों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी. इस जुलूस में रामनवमी जुलूस के अध्यक्ष शैलेश कुमार बबलू, बीडीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार, सद्भावना कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, भाजपा नेता अमित कुशवाहा, मदन केशरी,
सिकंदर सिंह, चंद्रकांत कुमार, मुन्ना, मनोज बजरंगी, कुंदन कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, उपाध्यक्ष साकिर खान, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, डॉ अमरेंद्र कुमार, रिंटू तिवारी, प्रियंकर उपाध्याय, शशि कुमार, जब्बार खान, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, उपमुखिया राजू कुमार सिंह, केएस अनिल सिंह, अखिलेश कुमार, मिंटू मिश्रा, भारतेंदु नारायण, अजय विश्वकर्मा, बबन सिंह, बबन चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, विवेक रंजन, प्रताप कुमार गुप्ता, भागवत कुमार प्रिय, संदीप कुमार, वरुण देव समेत कई लोग शामिल रहे.