15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्रवधू की विदाई लेने गये ससुर को समधी ने गला दबाकर मार डाला, दो गिरफ्तार

सुपौल : बिहार के सुपौल में जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर-11 में रविवार की देर संध्या 50 वर्षीय अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतक अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव निवासी अर्जुन ऋषिदेव बताया जाता है. जो अपने पुत्र योगेश ऋषिदेव व पत्नी मनिकया […]

सुपौल : बिहार के सुपौल में जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर-11 में रविवार की देर संध्या 50 वर्षीय अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतक अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव निवासी अर्जुन ऋषिदेव बताया जाता है. जो अपने पुत्र योगेश ऋषिदेव व पत्नी मनिकया देवी के साथ अपने समधी उमेश ऋषिदेव के यहां पुत्रवधू की विदाई कराने पहुंचे थे.

बताया जाता है कि भिट्ठा गांव के वार्ड नंबर-17 निवासी अर्जुन ऋषिदेव के पुत्र योगेश ऋषिदेव का तीन साल पूर्व परसागढ़ी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी उमेश ऋषिदेव के पुत्री रेणु देवी के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी. तीन माह से रेणु देवी अपने मायके परसागढ़ी उत्तर में ही रह रही थी. अपनी पतोहू रेणु देवी की विदाई कर ले जाने के लिए अर्जुन ऋषिदेव अपने पुत्र योगेश तथा अपनी पत्नी मनिकया देवी के साथ रविवार को परसागढ़ी पहुंचे. विदाई की बात को लेकर मृतक अर्जुन ऋषिदेव तथा उनके समधी उमेश ऋषिदेव में बहस हो गयी. बहस के दौरान बात इतनी बढ़ गयी कि उमेश ऋषिदेव ने अपने परिजन के साथ मिलकर अर्जुन ऋषिदेव को जमीन पर पटक दिया. साथ ही गला दबा दिया. जहां दम घुटने के कारण अर्जुन ऋषिदेव की मौत मौके पर ही हो गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कांड के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. साथ ही पोस्टमार्टम होने के बाद शव को उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया. इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र योगेश ऋषिदेव ने जदिया थाना में आवेदन देकर अपने ससुर उमेश ऋषिदेव तथा ससुर के पिता बेचन ऋषिदेव के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया. आवेदन के आलोक में थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 53/18 अंकित करते हुए छानबीन प्रारंभ कर दी है.

हत्या के समय नशे में था आरोपित
घटना के बाबत बताया जाता है कि मृतक अर्जुन ऋषिदेव के समधी उमेश ऋषिदेव गांजा का अत्यधिक मात्रा में सेवन करता है. जिस समय मृतक अर्जुन ऋषिदेव अपनी पुत्रवधू की विदाई की बात अपने समधी उमेश ऋषिदेव से कर रहे थे. उस समय भी उमेश गांजा के नशे में था. अत्यधिक नशे की स्थिति में उमेश ने अपने समधी का जोर से गला दबा दिया जिससे अर्जुन ऋषिदेव की मौत हो गयी. सोमवार को त्रिवेणीगंज एएसपी जितेंद्र कुमार ने जदिया थाना पहुंचकर घटना का जायजा लिया. वहीं मृतक अर्जुन ऋषिदेव के पुत्र योगेश ऋषिदेव से भी घटना की विस्तृत जानकारी ली. इसके उपरांत थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें