22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भारत में आधार पर सवाल उठा रहे लोग अमेरिका में झट से अपना लेंगे एेसी योजना”

नयी दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुखिया अजय भूषण पांडेय ने निजता के मुद्दे पर मीडिया में हो रहे हंगामे के बीच सोमवार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यहां डेटा सुरक्षा पर चिंताएं जता रहे लोग अमेरिका में आधार जैसी योजनाओं को खुशी से अपना लेंगे. पांडेय ने यहां एक सेमिनार […]

नयी दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुखिया अजय भूषण पांडेय ने निजता के मुद्दे पर मीडिया में हो रहे हंगामे के बीच सोमवार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यहां डेटा सुरक्षा पर चिंताएं जता रहे लोग अमेरिका में आधार जैसी योजनाओं को खुशी से अपना लेंगे. पांडेय ने यहां एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका में लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाता, विवाह, तलाक और यहां तक कि मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी सामाजिक सुरक्षा संख्या की जरूरत होती है.

इसे भी पढ़ेंः UIDAI ने डेटा चोरी की आशंका को किया खारिज, पूरी तरह है सुरक्षित है Aadhar

उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत में कहते हैं कि सरकार बैंक खाता, पैन कार्ड और म्युचूअल फंड के लिए आधार को अनिवार्य कर रही है. यही लोग जब अमेरिका में रह रहे होते हैं या उनके बच्चे वहां निवास कर रहे हों, तो खुशी से इसे स्वीकार कर लेते हैं. वे वहां जायेंगे और हर काम में सामाजिक सुरक्षा संख्या का इस्तेमाल करेंगे. पांडेय ने कहा कि अमेरिका में लोग सामाजिक सुरक्षा संख्या के बिना सांस तक नहीं ले सकते हैं. केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा आयोजित सेमिनार ‘आधार : टूल फोर एंपावरमेंट एंड प्राइवेसी’ में उन्होंने कहा कि लोग विशेषकर बुद्धिजीवी वर्ग जब यहां आधार पर लोकतंत्र या निजता का हवाला देकर सवाल उठाते हैं, तो उन्हें यह निश्चित याद रखना चाहिए.

दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने कहा था कि जो लोग अमेरिकी वीजा के लिए गोरे लोगों के सामने नंगे तक हो जाते हैं, वे अपनी सरकार से मामूली जानकारियां साझा करने के नाम पर भी रोने लगते हैं. पांडेय ने डेटा में सेंध की चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि इसे सुरक्षा का सर्वाधिक सुरक्षित मानक दिया गया है.

उन्होंने कहा कि पिछले सात साल में आधार प्रणाली में एक भी सेंध का मामला नहीं आया है. इसलिए आप जो भी मीडिया में सुनते हैं वह महज हल्ला है. पांडेय ने कहा कि लोगों को आधार को लेकर निजता के बारे में चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें