नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने एक मीडिया कंपनी के पूर्व मालिक पीटर मुखर्जी कोआज 31 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी आरोपी हैं. विशेष न्यायाधीश सुनील राणा ने सीबीआई की याचिका को मंजूरी दे दी जिसमें मुखर्जी से पूछताछ के लिए पांच दिन की हिरासत की मांग की गई थी.
जांच एजेंसी ने दावा किया कि मामले में उनका कार्ति एवं अन्य आरोपियों से आमना- सामना कराया जाना आवश्यक है. अदालत ने सीबीआई के इस मामले में मुखर्जी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की अनुमति देने का अनुरोध भी स्वीकार कर लिया.
शीना बोरा हत्या मामले कीसुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में मुखर्जी को दिल्ली की विशेष अदालत के समक्ष 23 मार्च को पेश करने अनुमति दे दी थी. दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति को 23 मार्च को जमानत दे दी थी.