नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटरों से जुड़े गेंद से छेड़खानी विवाद को आधुनिक क्रिकेट की बड़ी त्रासदियों में से एक बताते हुए खिलाड़ियों को खेल को संकट में डालने के लिये कसूरवार ठहराया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिये स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को कप्तानी और उपकप्तानी से हटा दिया गया है. बेदी ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि गलती हुई है और इसके लिये खिलाड़ी जिम्मेदार हैं. कप्तान ने इसे स्वीकार कर लिया है और शीर्ष प्रबंधन ने भी. यह एक या दो खिलाड़ियों का काम नहीं है. मेरे ख्याल से यह आधुनिक क्रिकेट की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है.
इसे भी पढ़ें….
बॉल टेंपरिंग : स्मिथ एक टेस्ट के लिये निलंबित, बेनक्राफ्ट पर 75 प्रतिशत जुर्माना और 3 डिमेरिट अंक
बेदी ने कहा कि युवाओं को सही संदेश देने की जरूरत है. उन्होंने कहा, कड़ी सजा की कोई सीमा नहीं होनी चाहिये. हम युवाओ को गुमराह करते हैं. हर कीमत पर जीतने का रवैया गलत है. जीतना अहम है लेकिन सही तरीके से जीतने का संदेश देना चाहिये.
इसे भी पढ़ें….
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की गेंद छेड़छाड़ प्रकरण की निंदा, बताया खेल के लिए ‘काला दिन’
भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि आईसीसी को देखना है कि खेल किस दिशा में जा रहा है. उन्होंने कहा, यदि कोई गेंद को चकता रहा है तो उसमें बदलाव भी कर रहा है. अभी देखना होगा कि नियम क्या कहते हैं क्योंकि मैने घटना देखी नहीं है.