पटना : भागलपुर में हुए उपद्रव को लेकर अपने पुत्र अरिजीत शाश्वत चौबे के खिलाफ वारंट जारी किये जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ‘मेरे बेटे ने कोई गंदा काम नहीं किया है. प्राथमिकी तो झूठ का पुलिंदा है. वह क्यों सरेंडर करेगा? अरिजीत कहीं छिपा हुआ नहीं है. वह आज अपने गांव भी गया और भगवान राम की आरती भी उतारी.’
Mere bete ne koi ganda kaam nahi kiya. FIR to jhut ka pulinda hai, uspe kyo surrender karega?Arijit(son) kahin chupa hua nahi hai. Wo aaj apna gaon bhi gaya aur bhagwan Ram ka aarti bhi utara:Union Min Ashwini Choubey on arrest warrant against his son in Bhagalpur incident #Bihar pic.twitter.com/f8YMy7TJba
— ANI (@ANI) March 25, 2018
वहीं दूसरी ओर, भागलपुर में हिंदू नववर्ष पर निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव के मामले में पुलिस अपने पुराने स्टैंड पर ही काम कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विन चौबे के पुत्र व भाजपा नेता अरिजीत शाश्वत पर कार्रवाई के सवाल एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि पुलिस को आरोपित के खिलाफ एक मामले में वारंट मिल गया है. दूसरे मामले में वारंट का इंतजार किया जा रहा है. एडीजी ने दोहराया कि पुलिस की की कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है.
We take strict action in cases that are communal in nature. We have received warrant of arrest in one case and we are awaiting the same in the second case: SK Singh, ADG on arrest warrant released by court against Union minister Ashwini Choubey's son in Bhagalpur incident #Bihar pic.twitter.com/IlDLinWPYA
— ANI (@ANI) March 25, 2018