12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या के मुस्लिम भी चाहते हैं बने राम मंदिर : शंकराचार्य, कहा भाजपा ने नहीं बनाया मंदिर, तो उठ जायेगा जनता का विश्वास

मुजफ्फरपुर : गोवर्द्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या के मुस्लिम भी राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं. कई मुस्लिम तो राम मंदिर के लिए ईंट भी लेकर गये थे. लेकिन, अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है. वहां से सकारात्मक फैसला आने पर ही कुछ हो सकता है. धर्म और राष्ट्र […]

मुजफ्फरपुर : गोवर्द्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या के मुस्लिम भी राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं. कई मुस्लिम तो राम मंदिर के लिए ईंट भी लेकर गये थे. लेकिन, अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है. वहां से सकारात्मक फैसला आने पर ही कुछ हो सकता है. धर्म और राष्ट्र प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में शंकराचार्य ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट से मंदिर के पक्ष में सकारात्मक फैसला आया और उसके बाद भी भाजपा मंदिर बनाने की ओर आगे नहीं बढ़ी, तो जनता का भाजपा पर से विश्वास उठ जायेगा. अभी उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है. राज्यसभा में भी भाजपा बहुमत में है, इसलिए उसे इस दिशा की ओर आगे बढ़ना होगा.

गंगा की अविरलता के लिए टिहरी बांध बाधक

जगदगुरु शंकराचार्य ने कहा कि गंगा की अविरलता में उत्तराखंड में टिहरी बांध बाधक है. उत्तराखंड में जहां गंगा का उद्गम है, वहां से पेड़ और औषधीय तत्व काटे जा रहे हैं इससे गंगा का दिव्य रूप खत्म हो रहा है. टिहरी बांध से फायदा दो प्रतिशत और नुकसान 98 प्रतिशत है. यह बांध जब टूटेगा, तो बंगाल तक जल विप्लव का हो जाएगा. गंगा विकास के नाम पर सिर्फ इसे दूषित किया जा रहा है. गंगा पर बनने वाले बांध परियोजना, नहर परियोजना, विद्युत परियोजना ही इसे नष्ट कर रहे हैं. गंगा की चौड़ाई कम हो रही है. गंगा को बचाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी बात की थी.

पश्चातीकरण राष्ट्र की सबसे बड़ी समस्या

शंकराचार्य ने कहा कि पश्चातीकरण ही राष्ट्र की सबसे बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां शिक्षा, रक्षा, सेवा के प्रकल्प अपने नहीं बल्कि पाश्चात्य देशों से उधार लिए हुए हैं. भारत की संरचना आजाद की बाद भी विदेशी ही कर रहे हैं. भारत को दिशाहीन किया जा रहा है.

लोगों ने पूछे कई सवाल

प्रश्न गोष्ठी में कई लोगों ने शंकराचार्य से सवाल किये. लोगों ने पूछा कि देश से बेरोजगारी कैसे मिट सकती है. इस पर शंकराचार्य ने कहा कि कोई भी सरकार बेरोजगारी मिटाने की दिशा में सार्थक काम नहीं कर रही है. मशीनीकरण से ही देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. एक सवाल के जवाब में शंकराचार्य ने कहा कि रोज भगवत भजन से हिंदू वैदिक धर्म की सेवा कर सकता है. शकंराचार्य ने माता-पिता को बच्चों का विशेष ध्यान रखने, मोबाइल से दूर रहने को भी कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें