केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका ने गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण विवादों के घेरे में आये तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 322 रन से हरा दिया.
जीत के लिये 430 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन 107 रन पर आउट हो गई. स्टीव स्मिथ से कप्तानी छीन ली गई थी जब उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने गेंद से छेड़खानी की अनुमति दी थी. उन पर एक टेस्ट का प्रतिबंध और मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें…