रांची : सर्दी का मौसम बीत गया. देश के अन्य भागों के साथ झारखंड में भी गर्मी ने दस्तक दे दी है. झारखंड की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर का अधिकतम तापमान अभी 38.6 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया है, तो राजधानी रांची की हवा में जहर घुलने लगा है. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 24 मार्च की रिपोर्ट बताती है कि राजधानी रांची में पार्टिकुलेट मैटर (PM10) और नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO2) मान्य मानक से ज्यादा हो गये हैं. यह शहर की आबोहवा के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें : मौसम विभाग की चेतावनी, झारखंड में अगले दो – तीन दिनों तक हो सकती है भारी बारिश
पिछले दिनों एक रिपोर्ट जारी हुई थी, जिसमें कहा गया था कि भारत में हर साल 12 लाख लोगों की मौत हवा में घुले जहर की वजह से हो जाती है. यह आंकड़ा धूम्रपान के कारण होने वाली सालाना मौतों से थोड़ा ही कम है. वायु प्रदूषण की वजह से देशकीअर्थव्यवस्था को हर साल कम से कम 3 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ता है.
झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड ने जो आंकड़े जारी किये हैं, उसमें बताया गया है कि PM10 कीस्टैंडर्डलिमिट100मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है,जबकिरांचीमें यह 108 मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पाया गया है. वहीं, NO2 अपने मानक स्तर 80 मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से 2.20 अधिक है. NO2 वाहनों से निकलने वाले धुआं की वजह से बढ़ता है. वहीं PM10 हवा में धूल-कण की मात्रा बताता है. राहत की बात यह है कि PM2.5 और SO2 अपने मानक स्तर क्रमश: 60 और 80 मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से नीचे है. इनकी मात्रा क्रमश: 37 और 28.93 मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : आज आसमान में छाये रहेंगे बादल, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
इसी रिपोर्ट में राज्य के चार शहरों रांची, जमशेदपुर, बोकारो और डाल्टनगंज के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बारे में भी जानकारी दी गयी है. इसके मुताबिक, शनिवार (24 मार्च, 2018) को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जो इन राज्यों में सर्वाधिक है. यहां न्यूनतम तापमान भी 23.7 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.
जमशेदपुर के बाद डाल्टनगंज 37.6 डिग्री सेंटीग्रेड अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म शहरों में दूसरे स्थान पर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जबकि बोकारो का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.