12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा-सपा गंठबंधन : बोले केशव प्रसाद मौर्य- जो पिता का नहीं हुआ, वो बुआ का क्या होगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा-सपा गंठबंधन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती से कहा है कि उन्हें सोचना चाहिए कि अखिलेश यादव जब पिता और चाचा के नहीं हुए तो बुआ के क्या होंगे ? मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि मायावती ने […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा-सपा गंठबंधन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती से कहा है कि उन्हें सोचना चाहिए कि अखिलेश यादव जब पिता और चाचा के नहीं हुए तो बुआ के क्या होंगे ? मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि मायावती ने राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगाये हैं. आपको बता दें कि मायावती ने यह कहा है कि बसपा और सपा का गठबंधन और मजबूत होगा.

मौर्य ने कहा कि मायावती को यह ध्‍यान रखना चाहिए कि अखिलेश यादव जब अपने पिता और चाचा के नहीं हुए तो बुआ के क्या होंगे. पिता से पार्टी छीन ली और चाचा से मंत्रीपद. मायावती यदि नहीं चेतीं तो उनकी बची खुची राजनीतिक जमीन भी खिसक जाएगी. उन्होंने दावा किया कि सूबे का सीएम रहते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डा. भीमराव अम्बेडकर को भू-माफिया तक कह डाला था. बसपा संस्थापक कांशीराम के नाम से सहारनपुर में बने कालेज का नाम बदलने का काम उन्होंने किया.

मौर्य ने कहा कि मायावती कहती हैं कि गेस्ट हाउस कांड के समय अखिलेश यादव राजनीति में नहीं थे लेकिन उन्हें यह कहने से पहले गेस्ट हाउस कांड में शामिल रहे लोगों के बारे में अपने विचार लोगों के बीच रखने चाहिए. उस कांड में कई आरोपी अखिलेश यादव के साथ हैं. उन्होंने कहा कि बसपा की पराजय से मायावती बौखला गयीं है इसलिए भाजपा पर राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही हैं. सच्चाई तो यह है कि भाजपा गठबंधन के विधायकों को तोड़ने की कोशिश उनके द्वारा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें