खेत में काम करने जाने के दौरान आये चपेट में
Advertisement
ट्रक के धक्के से साइकिल सवार दो की मौत
खेत में काम करने जाने के दौरान आये चपेट में घटना में खलासी समेत दो घायल बर्दवान : भतार थाना अंतर्गत एरूयार में साइकिल से खेत में काम करने जाने के दौरान ट्रक के धक्के से साइकिल सवार दो खेतिहर मजदूर निमाई राय(50), राकेश राय(24) की मौत हो गयी. दोनों एरूयार के निवासी थे. हादसे […]
घटना में खलासी समेत दो घायल
बर्दवान : भतार थाना अंतर्गत एरूयार में साइकिल से खेत में काम करने जाने के दौरान ट्रक के धक्के से साइकिल सवार दो खेतिहर मजदूर निमाई राय(50), राकेश राय(24) की मौत हो गयी. दोनों एरूयार के निवासी थे. हादसे में ट्रक का खलासी तथा एक महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हुई है. दोनों फिलहाल बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है.
बोलेरो के धक्के से महिला की मौत
बांकुड़ा. बांकुड़ा सदर थाना अन्तर्गत बेलबनी के निकट शनिवार सुबह बांकुड़ा -दुर्गापुर सड़क पार करते बोलेरो के धक्के से महिला अशोका पाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वह बेलबनी ग्राम की बाशिन्दा थी. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. बोलेरो को कब्जे मे ले लिया गया है.
घायल चालक और खलासी कराहते रहे, ग्रामीण अंगूर की पेटी लूटने में रहे व्यस्त
पानागढ़. वीरभूम जिले के सदाईपुर थाना अंतर्गत 60 नंबर राजपथ पर शनिवार सुबह रानीगंज से सिउड़ी जाने के क्रम में अंगूर लदा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में वाहन सवार चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को मदद करने की बजाय स्थानीय ग्रामीण अंगूर की पेटी लूटने में व्यस्त हो गये. करीब 45 मिनट तक दोनों सड़क किनारे घायलावस्था में कराहते रहे. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय गांव में छापेमारी अभियान चलाकर करीब 15 कैरेट अंगूर की पेटी बरामद की. मामले की जाच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement