12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने डीसी को दिया आवेदन

डाला कला में बिना कार्य किये 5 लाख 65 हजार 741 रुपये की हो गयी निकासी पांडू : पांडू के डाला कला पंचायत में मनरेगा सहित कई योजनाओं में भरी अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने सोमवार को पलामू उपायुक्त से मिलकर आवेदन सौंपा,आवेदन में कहा गया है की मनरेगा योजना द्वारा मुख्य पथ से गुलिया […]

डाला कला में बिना कार्य किये 5 लाख 65 हजार 741 रुपये की हो गयी निकासी

पांडू : पांडू के डाला कला पंचायत में मनरेगा सहित कई योजनाओं में भरी अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने सोमवार को पलामू उपायुक्त से मिलकर आवेदन सौंपा,आवेदन में कहा गया है की मनरेगा योजना द्वारा मुख्य पथ से गुलिया आहर होते हुए कामेश्वर प्रजापति के घर तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण करना था,जिसका प्राक्कलित राशि चार लाख 50 हजार 400 सौ है लेकिन बिना कार्य किये पांच लाख 65 हजार सात सौ 41 रुपये की निकासी कर ली गयी है,इसका खुलासा पिछले 12 नवंबर को पंचायत में हो रहे जनसुनवाई में हुआ था, मुखिया ने स्वीकार भी किया था राशि रिकवरी की बात हुई थी,
लेकिन पदाधिकारियों की मिली भगत से मामले को रफादफा कर दिया गया. वहीं आवेदन में कहा गया है कि सुरेंद्र सिंह के घर से दोहर कुआं तक नाली निर्माण एवं पीसीसी पथ की मरम्मत के लिए बीडीओ को आवेदन दिया गया था. ग्रामीणों ने कहा है कि नाली का निर्माण एक तरफ होने से बार-बार टूट जा रहा है और नाली की पानी से मकान की नींव में रिसाव हो रहा है,इसलिए पीसीसी पथ में बीच में नाली निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में बन रहे शौचालय एवं चापाकल में भारी अनियमितता की गयी है.
वर्ष 2014 में 13वें वित्त मद से ग्राम डाला कला में जैन सिंह के घर से वीरेंद्र सिंह के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण किया गया था पुनः उक्त योजना का निर्माण 14वें वित्त मद से वर्ष 2017 में भी किया गया,उक्त योजना का विरोध करते हुए इसकी शिकायत जब ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में की, तो योजना का शिलापट पर निर्माण की जगह मरम्मत कर दिया गया, जबकि पंचायत सचिवालय की दीवार लेखन में उक्त योजना को निर्माण कार्य दिखाया गया है,जिसका प्राक्कलित राशि एक लाख 79 हजार बताया गया है.आवेदन में धीरेंद्र सिंह, राधेश्याम सिंह, श्याम सिंह, अशोक प्रजापति, दुखी प्रजापति, कामेश्वर प्रजापति, प्रसाद प्रजापति, उदेश प्रजापति, सहदेव प्रजापति सहित कई ग्रामीणों का हस्ताक्षर शामिल है.
पूर्व में भी आरोपित हैं मुखिया
डाला कला पंचायत में योजनाओं में भारी अनियमितता को लेकर पूर्व से आरोपित हैं मुखिया. मालूम हो कि पंचायत के ग्राम डाला कला में गुलिया में तालाब में ही तालाब एवं रबेया में बांध निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया था. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रखंड से लेकर राज्य तक के आलाधिकारी को आवेदन दिया था,जिसमें मुखिया,मेठ,जेई समेत सात लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. पंचायत की देखरेख मुखिया पति शंभुशरण सिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के द्वारा किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें