गोदरमाना : झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित कनहर नदी पुल पर से शनिवार की सुबह एक प्रेमी युगल ने छलांग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया. इसमें लड़की की मौत हो गयी, जबकि लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
शव की पहचान छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाना क्षेत्र के वसंत अगरिया की पुत्री सीमा कुमारी के रूप में की गयी है तथा लड़के की पहचान मंजय अगरिया गढ़वा जिले के भंडरिया के रूप में की गयी. सुबह करीब 8.30 बजे लोगों ने इन दोनों को करीब 60 फीट ऊंचाई कनहर नदी पुल पर से छलांग लगाते देखा. पुल से नीचे गिरते देखते ही प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाया तो काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गये.