नयी दिल्ली : कल जेएनयू प्रोटेस्ट मार्च के दौरान एक महिला पत्रकार के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के विरोध में आज दिल्ली के पत्रकारों ने पुलिस हेडक्वार्टर्स के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों के साथ पुलिसकर्मियों की तीखी बहस भी हुई. विरोध स्वरूप पत्रकारों ने अपने कैमरे को जमीन पर रख दिया और अपना विरोध जताया.
#Delhi: Journalists sit in protest outside Police Headquarters. They are protesting against alleged molestation of a woman journalist by Delhi Cantt SHO & manhandling of another journalist by police during JNU Protest March yesterday. pic.twitter.com/EK6h2kmGgK
— ANI (@ANI) March 24, 2018