Advertisement
अंतरजिला लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य धराये
मोकामा : मोकामा पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर कई जिलों में सक्रिय लुटेरा गिरोह का खुलासा किया. गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के मोदनगाछी मुहल्ले से तीनों लुटेरों की गिरफ्तारी हुई. मौके पर पुलिस ने लूटी गयी बाइक, सोने की लॉकेट, नकद आदि बरामद की. आरोपितों में लखीसराय के वृंदावन निवासी विकास […]
मोकामा : मोकामा पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर कई जिलों में सक्रिय लुटेरा गिरोह का खुलासा किया. गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के मोदनगाछी मुहल्ले से तीनों लुटेरों की गिरफ्तारी हुई.
मौके पर पुलिस ने लूटी गयी बाइक, सोने की लॉकेट, नकद आदि बरामद की. आरोपितों में लखीसराय के वृंदावन निवासी विकास कुमार उर्फ मुन्ना, मोकामा के डॉक्टर टोली निवासी विक्की कुमार उर्फ छप्पन व मोदनगाछी निवासी बिट्टू यादव शामिल हैं. लूट में इस्तेमाल दो बाइकों को भी जब्त कर लिया गया है. गिरोह का सरगना वीरू समेत अन्य अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
दरअसल रविवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोकामा बाईपास में युवक राजेश कुमार से उसकी बाइक व नकदी लूट ली थी. इस
घटना के बाद हरकत में आयी पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही थी.
इस दौरान रेलवे लाइन से सटे मुहल्ले मोदनगाछी में तीन-चार युवकों के जमाड़वे की सूचना मिली. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों युवकों को दबोच लिया. वहीं, थाने लाकर पूछताछ करने पर लूट मामले का खुलासा हो गया. बाद में लुटेरों की निशानदेही पर मोकामा स्टेशन परिसर में लावारिस हालत में रखी बाइक भी बरामद कर ली गयी. पीड़ित राजेश (बेगूसराय के खोदावनपुर निवासी) ने थाना पहुंच कर बाइक के साथ लुटेरों की भी पहचान की.
थानाध्यक्ष कैसर आलम ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने लूट की अन्य कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement