बेंगलुरु : कर्नाटक के मैसूर में महारानी आर्ट्स कॉलेज में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि नोटबंदी एक गलती थी. नोटबंदी और जीएसटी से रोजगार और भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ, जिस तरह से नोटबंदी की गई मुझे उससे दिक्कत है. आरबीआइ गवर्नर, चीफ इकॉनमिक अडवाइजर, वित्त मंत्री को इसकी जानकारी होनी चाहिए थी.
I think #Demonetisation was a mistake & shouldn't have been done. Demonetisation & GST were massive damage to Indian economy & job creation. I have a problem with the way demonetisation was carried out, RBI Guv, Chief Economic Advisor, Finance Minister,none of them knew of it: RG pic.twitter.com/QJd6p8qoyh
— ANI (@ANI) March 24, 2018
पीएनबी घोटाले को लेीकर राहुल गांधी ने कहा कि नीरव मोदी ने बैंकों के 22,000 करोड़ रुपये ले लिये. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि यदि आप जैसी युवा महिलाओं को 22,000 रुपये दिये गये होते तो कितना व्यापार तैयार होता. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. जिनके पास स्कील है उन्हें भी रोजगार उपलब्ध नहीं हो रहा है. यहां समस्या यह है कि 15 से 20 लोगों के पास देश का अधिकतर पैसा है.
आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल शनिवार को मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर के दर्शन किये और मैसूर के महारानी आर्ट महिला कॉलेज में छात्राओं से बात की.
राहुल के साथ सेल्फी
मैसूर के महारानी आर्ट महिला कॉलेज में छात्राओं से बातचीत के क्रम में एक छात्रा खड़ी हुई. उसके हाथ में माइक थमाया गया. इस छात्रा ने राहुल से कहा कि सर मैं आपसे एक रिक्वेस्ट करना चाहती हूं… मैं आपके साथ सेल्फी लेना चाहती हूं! यह सुनते ही राहुल उसकी ओर बढ़े और उक्त छात्रा के साथ सेल्फी ली. इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. आप भी देखें वीडियो…
#WATCH: Rahul Gandhi gets off the stage, poses for a selfie with a student after she said, 'Sir my request is I want to take a selfie with you!' The Congress President is at an interaction with students at Maharani's Arts College for Women in Mysuru #Karnataka pic.twitter.com/SeghSlyywd
— ANI (@ANI) March 24, 2018