कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जुड़ी शिकायतों की जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस के विमेन ग्रिवांस सेल की टीम यूपी के अमरोहा गयी थी. वहां एक सप्ताह से अधिक जांच करने के बाद शुक्रवार को अमरोहा से पुलिस की टीम जांच पूरी कर कोलकाता लौट आयी. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि अमरोहा में जहां क्रिकेटर मोहम्मद शमी का घर है, वहां उनके घर के आसपास रहनेवाले लोगों के अलावा रिश्तेदारों से पूछताछ हुई, जहां शमी के भाई रहते हैं, उसके घर के आसपास के लोगों से भी टीम ने पूछताछ की.
Advertisement
मोहम्मद शमी के गांव अमरोहा से जांच पूरी कर लौटी कोलकाता पुलिस की टीम
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जुड़ी शिकायतों की जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस के विमेन ग्रिवांस सेल की टीम यूपी के अमरोहा गयी थी. वहां एक सप्ताह से अधिक जांच करने के बाद शुक्रवार को अमरोहा से पुलिस की टीम जांच पूरी कर कोलकाता लौट आयी. कोलकाता पुलिस […]
स्थानीय थाने की पुलिस से भी दोनों परिवार के बारे में रिपोर्ट ली गयी. हसीन जहां ने शिकायत में बताया था कि उनके ससुरालवाले उन्हें नशे की दवा खिलाकर जान से मारने की कोशिश किये थे. इस आरोप की जांच के लिए हसीन जहां की जानकारी के मुताबिक उन्होंने उस समय वहां के जिस प्राइवेट नर्सिंग होम में अपना इलाज करवाया था, वहां जाकर भी टीम ने नर्स व अस्पताल के चिकित्सक व प्रबंधन से पूछताछ की.
अमरोहा में जांच करने के बाद अब तक जितने भी सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं, उस आधार पर पुलिस की टीम आगे की जांच करेगी. वहीं इस टीम के कोलकाता वापस लौटने के बाद अटकलें लगायी जा रही हैं कि जल्द इस मामले में अब कोलकाता पुलिस की टीम नोटिस देकर एफआइआर में दर्ज आरोपियों को पूछताछ के लिए कोलकाता बुलाने की तैयारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement