मढ़ौरा (सारण) : समता पार्टी के समय से ही समर्पित कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह की बीमारी की खबर सुन उन्हें देखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मढ़ौरा पहुंचे. बीमार राजेंद्र सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने जानकारी ली तथा घर की महिलाओं से उनके खान-पान पर ध्यान रखने की सलाह दी. मुख्यमंत्री को देख राजेंद्र सिंह भाव विह्वल हो उठे व उनकी आंखों से आंसू गिरने लगे. रोते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वे जीवन के अंतिम पड़ाव पर हैं.
जीवन भर उन्होंने पार्टी की ही सेवा की, परिवार पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया. अब आप ही मेरे बाद इस परिवार के अभिभावक हैं. मेरे बच्चों का ध्यान रखियेगा. यह बात सुनते ही मुख्यमंत्री भी भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि आप चिंता न करें, वह अपने कार्यकर्ता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
पूर्व विधायक के श्राद्धकर्म में शामिल हुए मुख्यमंत्री
हरनौत (नालंदा) : पूर्व विधायक अरुण कुमार सिंह का श्राद्ध कर्म उनके पैतृक गांव रहुई प्रखंड के सोसंदी में हुआ, जहां पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.
शोकाकुल परिजनों ने सीएम से पूर्व विधायक का स्मारक बनाने का आग्रह किया. सीएम ने नालंदा डीएम को स्मारक के लिए जमीन व आगे की कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिया. स्व पूर्व विधायक के छोटे पुत्र हर्षवर्धन ने बताया कि उनके पैतृक गांव सोसंदी गांव के पास ही स्मारक का निर्माण किया जायेगा.
ताकि उनके प्रशंसक उन्हें याद करें. सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से सोसंदी गांव आये थे, जहां करीब आधा घंटे तक उन्होंने परिवार वालों के साथ मिल कर इस दुख की घड़ी में साथ दिया.