छिपादोहर व बेतला में 15 दिनी प्रशिक्षण शिविर संपन्न
गारू(लातेहार) : छिपादोहर व बेतला वन क्षेत्र परिसर में गैर सरकारी संस्था एग्रीकल्चर कंसलटेंसी एंड रूरल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट रांची के तत्वावधान में व पलामू व्याघ्र परियोजना उत्तरी प्रमंडल के सहयोग से लघु वन पदार्थ उन्नयन योजना के तहत 60 ग्रामीणों को बांसों से बने सामान बनाने 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ.
समारोह में उप निदेशक एके मिश्रा ने सभी प्रशिक्षित ग्रामीण कारीगरों के बीच किट का वितरण किया. यह जानकारी रेंजर नथुनी सिंह व संस्था के महासचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दी. रेंजर श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जंगलो में रहनेवाले ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ना है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी व ग्रामीणों का पलायन रुकेगा. मौके पर अशोक कुमार, इको विकास समिति के अध्यक्ष समेत कई वनकर्मी उपस्थित थे.