10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधई कलां में खाना बनाते गैस सिलिंडर ब्लास्ट, एक ही परिवार के चार लोग जले

शुक्रवार की सुबह-सुबह हुआ हादसा औरंगाबाद/गोह : चंद मिनट पहले जिस घर में खुशियां ही खुशियां दिख रही थी और यज्ञ मंडप की फेरी कर महिलाएं घर लौट कर भगवान की महिमा की बखान कर रहे थे उस घर में अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और गम का पहाड़ टूट पड़ा. उपहारा थाना […]

शुक्रवार की सुबह-सुबह हुआ हादसा

औरंगाबाद/गोह : चंद मिनट पहले जिस घर में खुशियां ही खुशियां दिख रही थी और यज्ञ मंडप की फेरी कर महिलाएं घर लौट कर भगवान की महिमा की बखान कर रहे थे उस घर में अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और गम का पहाड़ टूट पड़ा.
उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई कलां गांव में शुक्रवार की सुबह रघुवंश पांडेय के घर खाना बनाने के दौरान अचानक गैस लिकेज से सिलेंडर विस्फोट हो गया, जिससे घर के एक महिला और एक बच्ची सहित चार लोग झुलस गये व लाखों रुपये का सामान जल कर खाक हो गया. इस घटना में बगल का एक घर भी चपेट में आकर बर्बाद हो गया. इस हादसे में झुलसकर घायल हुए सभी लोगों का इलाज गोह पीएचसी में कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में पता चला है कि बुधई कलां निवासी रघुवंश पांडेय की बहू उषा देवी, ममता देवी व देवंती देवी गांव में हो रहे सतचंडी यज्ञ में मंडप की परिक्रमा कर लगभग सात बजे सुबह घर लौटकर आयी और तीनों गोतनी मिल कर खाना बना रही थीं. एकाएक गैस लीकेज करने लगी. लोग कुछ समझ पाते तब तक चारों तरफ आग फैल गयी. इसके बाद घर में रहे लोग जान बचा कर भागने लगे.
इस दौरान तेज आवास के साथ गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि पास में रहे यज्ञ मंडप के पास अफरा-तफरी मच गयी. इधर आग इतनी भयानक थी कि रघुवंश पांडेय के घर में रखा नकद रुपये के साथ घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया. वहीं, पास के घर यदुवंश पांडेय के घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया, जिससे दोनों के घर के समान जल कर राख हो गये. बाद में ग्रामीण गौतम पांडेय, गणेश द्विवेदी, त्रिलोकी नाथ बागी, गिरिजा नंदन यादव, शशि पांडेय, राजकुमार पांडेय, रामइकबाल महतो, हरि
नारायण शर्मा की तत्परता से आग पर किसी तरह काबू पाया गया. सूचना मिलते ही उपहारा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. ग्रामीणों की माने तो सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी गांव में तो पहुंची, लेकिन नाली में फंस जाने के कारण घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी.
एक बेटे व बेटी की होनी है शादी : अगलगी की घटना में यदुवंश पांडेय को गहरा आघात पहुंचाया है. पता चला कि यदुवंश पांडेय के दो पुत्र की शादी 28 एवं 29 अप्रैल को तय थी.
घर में अगले महीने होने वाली शादी को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी. कपड़ा व गहना भी खरीदा गया था. पूछने पर यदुवंश ने बताया कि उनके पुत्र बबन की शादी झारखंड के बोकारो जिले के बेलडीह गांव में तय हुई थी. शक्ति तिवारी की पुत्री कंचन कुमारी से 28 अप्रेल को होनी थी और दूसरा बेटा ललन पांडेय की शादी यूपी के कदवन महुली गांव निवासी संजू तिवारी के पुत्री आरती कुमारी के साथ 29 अप्रैल को होनी थी, लेकिन अब शादी पर ग्रहण लगता हुआ दिख रहा है. उपेंद्र पांडेय बबन पांडेय व उषा देवी घटना में झुलस गये हैं. वहीं प्रिया कुमारी का हाथ अफरा- तफरी में टूट गया है.
छिन गया आशियाना, अब आसमान ही सहारा
बुधई कलां गांव में अगलगी की घटना के बाद रघुवंश पांडेय, बहू उषा देवी, ममता देवी, देवंती देवी, बेटा उपेंद्र पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, शैलेंद्र पांडेय, योगेंद्र पांडेय, करीना कुमारी, करिश्मा कुमारी, प्रिया, नंदिनी, सत्यम, खुशी, शिवम, शुभम और यदुवंश पांडेय, सिकेश पांडेय, बिक्की पांडेय, ललन पांडेय, बबन पांडेय व कविता कुमारी बेहद चिंतित नजर आये. बिलखते हुए इन लोगों ने कहा कि अचानक आशियाना छिन गया अब आसमान ही सहारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें