कांड्रा-नामकुम नयी रेल लाइन का सर्वेक्षण कार्य शुरू
Advertisement
चक्रधरपुर से राजखरसावां तक रेल लाइन का काम अगस्त तक होगा पूरा: महाप्रबंधक
कांड्रा-नामकुम नयी रेल लाइन का सर्वेक्षण कार्य शुरू चक्रधरपुर : देश की आठ बड़ी रेल परियोजना में शामिल कांड्रा-नामकुम नयी रेल लाइन का महत्वपूर्ण सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है. जल्द ही नयी रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार होगा. साथ ही नयी रेल लाइन परियोजना से संबंधित कार्य प्रक्रिया बढ़ेगी. यह बातें दपू […]
चक्रधरपुर : देश की आठ बड़ी रेल परियोजना में शामिल कांड्रा-नामकुम नयी रेल लाइन का महत्वपूर्ण सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है. जल्द ही नयी रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार होगा. साथ ही नयी रेल लाइन परियोजना से संबंधित कार्य प्रक्रिया बढ़ेगी. यह बातें दपू रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा करने के क्रम में कही.
श्री अग्रवाल ने कहा कि अगस्त तक चक्रधरपुर से राजखरसावां नयी थर्ड रेल लाइन का काम पूरा होगा. इस कार्य के साथ ही छोटे स्टेशनों की सुविधाएं भी बढ़ेगी और चक्रधरपुर को एक नयी मेमू ट्रेन मिलेगी. अगले तीन माह के अंतराल में यह ट्रेन चक्रधरपुर से दौड़ेगी. उन्होंने कहा कि राउरकेला में अतिक्रमण कर रेलवे की प्रगति में बाधा उत्पन्न की जा रही है. श्री अग्रवाल ने कहा दपू रेलवे के कुल 11 स्टेशनों में वायफाई की सुविधा है, अन्य स्टेशनों पर भी यह सुविधा दी जायेगी.
समय पर रेल योजनाओं को पूरा करनें पर दिया जोर : दपू रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने शुक्रवार को चक्रधरपुर-राजखरसावां रेलखंड का दौरा किया.
इसी क्रम में रेल जीएम ने समय पर रेल योजनाओं को पूरा करने, संरक्षा व अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया. उन्होंने ट्रैक के कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा, ताकि मौजूदा रेलवे ट्रैक पर दबाव कम हो और रेलवे की आमदनी में भी इजाफा हो सके. उन्होंने पुश ट्रॉली से बड़ाबांबो से राजखरसावां रेल लाइन की जांच की और रेल अधिकारियों से वार्ता कर ढांचागत संरचना, विकास कार्यों व उनकी प्रगति में आने वाली समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरएम क्षत्रसाल सिंह, सीनियर डीसीएम श्री भास्कर, सीनियर डीपीओ मणिक शंकर, सीनियर डीएससी रफीक अहमद अंसारी, सीनियर डीएसओ राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे.
बड़ाबांबो स्टेशन परिसर से हटा अतिक्रमण
बड़ाबांबो. दपू रेलवे जीएम एसएन अग्रवाल के दौरा को लेकर शुक्रवार को बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाया गया. सुबह रेलवे प्रशासन ने पॉकलेन की मदद से चार दुकानों को ध्वस्त कर दिया. मालूम हो कि रेलभूमि पर अतिक्रमण कर लोग व्यावसायिक गतिविधि चला रहे थे. रेलवे की नोटिस के बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकानों का संचालन किया जा रहा था. रेल जीएम के दौरा को लेकर रेलवे प्रशासन ने आनन फानन में पॉकलेन से दुकानों को तोड़ दिया.
15 नागरिक सुरक्षाबल हुए सम्मानित
चक्रधरपुर- मनोहरपुर-सोनुवा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement