13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”6 साल की उम्र में हुआ था रेप”, दिग्‍गज अभिनेत्री ने 60 साल बाद सुनाई आपबीती

50 के दशक में रिलीज हुई फिल्‍म ‘नया दौर’ और ‘धूल का फूल’ जैसी चर्चित फिल्‍मों में बतौर बाल कलाकार काम कर चुकीं अभिनेत्री डेजी ईरानी ने खुलासा किया कि वो जब 6 साल की थीं तब उनका रेप हुआ था. जिस शख्‍स ने उनके साथ ऐसा किया वो एक गार्जियन के तौर पर उनके […]

50 के दशक में रिलीज हुई फिल्‍म ‘नया दौर’ और ‘धूल का फूल’ जैसी चर्चित फिल्‍मों में बतौर बाल कलाकार काम कर चुकीं अभिनेत्री डेजी ईरानी ने खुलासा किया कि वो जब 6 साल की थीं तब उनका रेप हुआ था. जिस शख्‍स ने उनके साथ ऐसा किया वो एक गार्जियन के तौर पर उनके साथ रहा करता था. डेजी ईरानी को इस बात को खुलकर कबूल करने में 60 साल का वक्‍त लगा.

मुंबई मिरर की ए‍क रिपोर्ट में इस खबर को प्रकाशित किया गया है. फरहान अख्‍तर और जोया अख्‍तर की मौसी डेजी को #MeToo कैंपेन ने आपबीती सुनाने को उत्‍साहित नहीं किया बल्कि वे अपने साथ हुई इस दर्दनाक घटना को लाने पर मजबूर हुई उन तमाम बच्‍चों के लिए जो फिल्‍मों और टीवी शोज में काम करते हैं.

डेजी ईरानी ने अपनी कहानी सुनाते हुए इंडस्‍ट्री में काम कर रहे उन सैकड़ों बच्‍चों के माता-पिता के लिए चेतावनी जारी कर दी है. उन्‍होंने बताया,’ जिस शख्‍स ने मेरे साथ यह किया वह मेरे गार्जियन के तौर पर रहा करता था. वह फिल्‍म ‘हम पंछी एक डाल के’ की शूटिंग के लिए मद्रास लेकर गया था. एक रात होटल के कमरे में उसने मेरे साथ जबरदस्‍ती की और बेल्‍ट से पीटा.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ इतना ही नहीं उस शख्स ने मुझे चेतावनी दी कि अगर मैंने किसी को इस बारे में बताया तो वो मुझे जान से मार देगा.’ डेजी ईरानी ने बताया उस समय उनकी उम्र महज 6 साल थीं और उन्‍हें उसकी बात माननी पड़ी.

डेजी ईरानी की मां को शौक था कि उनकी बेटी बड़े पर्दे पर आये. ईरानी ने 4 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. वे कई अलग-अलग शिफ्टों में काम किया करती थीं. डेजी ने उस दौर के अशोक कुमार, राज कपूर, देव आनंद, दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला और मीना कुमारी जैसे दिग्‍गज कलाकारों के साथ काम किया था. मीना कुमारी उनके बेहद करीब थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें