बिहारशरीफ (नालंदा ) : सोहसराय थाना क्षेत्र का खासगंज मोहल्ला एक पटाखे की फैक्टरी बम विस्फोट से दहल गया. खासगंज मोहल्ले के मोहम्मद सरफराज के मकान में गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे बम विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित महिलाएं शुक्रवार को सड़क पर उतर कर जाम कर दिया है. वहीं, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही जांच के लिए फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया है. गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
Latest #visuals from Nalanda's Jalalpur where a blast in an illegal firecracker factory killed five & injured several #Bihar pic.twitter.com/ImEyd2KcnF
— ANI (@ANI) March 23, 2018
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि मो सरफराज उक्त मोहल्ले में किराये के मकान में रहता है और पटाखा एवं बम बनाने का काम करता है. इस घटना में एक युवक मुन्ना पांडेय की मौत हो गयी, जबकि करीब दर्जन भर लोग घायल हुए है. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के बाद मकान में लगी आग को बुझाया जा रहा है. राहत एवम बचाव कार्य चल रहा है. घटना की सूचना पाकर कई वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. घटना की तहकीकात की जा रही है. इधर, घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया है.