21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी : डीएम

कई जगह कार्यक्रमों का हुआ आयोजन औरंगाबाद नगर : जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को धूमधाम से बिहार दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहर के महाराणा प्रताप चौक से बिहार दौड़ के साथ शुरू हुई. इस दौड़ को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और खुद भी दौड़ में शामिल […]

कई जगह कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

औरंगाबाद नगर : जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को धूमधाम से बिहार दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहर के महाराणा प्रताप चौक से बिहार दौड़ के साथ शुरू हुई. इस दौड़ को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और खुद भी दौड़ में शामिल हुए. महाराणा प्रताप चौक से शुरू हुई दौड़ शहर के मुख्य मार्ग पुरानी जीटी रोड होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई. इस दौड़ में शहर के युवा, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए.
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि बिहार दिवस हम सभी बिहार वासियों के लिए अत्यंत ही गौरव एवं अस्मिता से जुड़ा हुआ विषय है और सबों को मिल कर विकास के लिए प्रयत्न करना है. बिहार का गौरवशाली इतिहास पूरे देश और दुनिया को प्रेरणा देता रहा है व हमारी आगे की पीढ़ी इसे और आगे बढ़ायेगी. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले बिहारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बिहार का परचम लहराया है और आगे भी लहरायेंगे, ऐसी उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि यह दौड़ बिहारवासियों में ऊर्जा भरने के लिए है और इसका एकमात्र उद्देश्य है बिहार को लगातार गति प्रदान करना है, ताकि हमारा राज्य एक विकसित बिहार के रूप में हमेशा स्थापित रहे. बिहार दिवस के कार्यक्रम संयोजक डॉ निरंजय ने बताया कि बिहार दौड़ के बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही जिले के विकास से संबंधित चलायी जा रही योजनाओं के स्टाल लगाये गये थे, जिसके माध्यम से लोगों को कई जानकारियां दी गयीं.
बिहार दौड़ में अपर समाहर्ता राम अनुग्रह सिंह, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शिव कुमार शैव,जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मंजूर अली, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार सिन्हा, उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार, सिविल सर्जन जनार्दन प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, नगर पर्षद के चेयरमैन उदय गुप्ता, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, सचिव दीपक कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, राजीव मोहन पटवर्धन, रामानुज सिंह, शमशाद राईन, बसंत चंद्रवंशी, सुरजीत सिंह,पंकज पासवान, व्यवसायी रवींद्र सिंह, सारंगधर सिंह,मरगूब आलम सहित शहर के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगी पेंटिंग बनाकर बिहार के विकास के बारे में लोगों को बताया. बिहार दिवस तो धूमधाम से जिला प्रशासन द्वारा मनाया ही गया, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि रक्तदान शिविर में पदाधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका नगण्य रही. जिसका परिणाम हुआ कि मात्र चार लोगों ने ही रक्तदान किया. समाजसेवियों का कहना था कि यह कार्यक्रम सरकारी था.
बिहार ने हमेशा दिखाया मार्ग : औरंगाबाद शहर. बारुण प्रखंड के धनौती-धर्मपुरा स्थित मध्य विद्यालय व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तकीनगर में बिहार दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धनौती-धर्मपुरा विद्यालय में वरीय शिक्षक वृजमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन संकुल समन्वयक सतीश कुमार पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि बिहार ने देश को हमेशा मार्ग दिखाने का कार्य किया है. बिहार ने पूरे दूनियों को शांति का पाठ पढ़ाया. महात्मा बुद्ध, महावीर जैसे भगवान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें