10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर निभाएं भागीदारी

देवघर : राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एएस कॉलेज के विज्ञान संकाय में गुरुवार को एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक(बिहार- झारखंड) दीपक कुमार के निर्देशन में स्वयं सेवकों व पदाधिकारियों के लिए एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण […]

देवघर : राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एएस कॉलेज के विज्ञान संकाय में गुरुवार को एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक(बिहार- झारखंड) दीपक कुमार के निर्देशन में स्वयं सेवकों व पदाधिकारियों के लिए एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ. मुख्य अतिथियों को प्रो भारती प्रसाद ने पुष्पगुच्छ देकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ फणीभूषण यादव ने दीपक कुमार का अभिनंदन करते हुए कहा कि कॉलेज एनएसवाइ के कार्यक्रमों को पूरी ईमानदारी से करता है.

देवघर कॉलेज के प्रोग्राम अॉफिसर डॉ विनोद कुमार व सभी कॉलेज के पदाधिकारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए बताया कि हम सभी एनएसएस के सभी कार्य कर देते हैं. मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम एवं लक्ष्य के विषय में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक को पूरा कार्यकाल मात्र 240 घंटे है जिससे सफलता से देखा जाए तो सप्ताह में मात्र दो घंटे ही कार्यविधि होती है. जिससे हम यूं ही बेकार बिता देते हैं.

जरूरत है मन में सच्चा संकल्प लेने की. एनएसएस के सभी नियमित कार्य रक्तदान, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क शिक्षादान, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जयंती मनाना आदि स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व को निखारता है व समाज के प्रति उन्हें जिम्मेदार बनाता है. ऐसे में कार्यक्रम में जोरदार भागीदारी कर आवश्यक हो तो अन्य संस्थानों व स्वयंसेवी संस्थानों के साथ मिलकर काम करना चाहिये. कॉलेज के वोलिंटियर राजेंद्र कुमार ने कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यदि महाविद्यालय के सभी कार्यकर्ता राजेंद्र जैसे हो जाये. तो निश्चित ही भारत के विकास एवं राष्ट्र में एएस कॉलेज का अहम योगदान होगा.

उन्होंने कहा कि हिरना गांव में वॉलिंटियरों द्वारा चलाये जा रहे नि:शुल्क शिक्षा अभियान का जायजा लिया तथा कार्य की सराहना की. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक निलिमा वर्मा, डॉ किरण पाठक, डॉ विनोद कुमार, डॉ अशोक शर्मा, डॉ पी मित्रा, प्रो भारती प्रसाद व राजेंद्र, सुष्मिता, धीरज, काजल, अनामिका, कल्पना, पूजा, साक्षी, जितेंद्र, मकसूद, आशीष विद्यार्थी, प्रशांत, अंकित, अविनाश, रश्मि, ऋषिकेश, अनिकेता, नयन, निशि, लक्ष्मण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें