नाथनगर : मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया गांव से चार किमी दूर दारोगा बहियार में अवैध बालू खोदने गये मजदूर की बालू में दबने से मौत हो गयी. गुरुवार को घटना की जानकारी मिलते ही भतोड़िया के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मजदूर को बालू के अंदर से निकाला. मृतक का नाम बंगटू यादव(38) है. वह भतोड़िया का रहनेवाला है.
मृतक को दो बेटा और एक बेटी है. वह बालू के अंदर बुरी तरह धंस गया था सिर्फ उसका सिर बाहर था. स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत कर बालू को खोदकर हटाया फिर उसे बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतक की पत्नी ने बताया कि बंगटू मजदूरी करते थे. बुधवार रात 11 बजे गांव के सदानंद और कुछ मजदूर घर पर आये और बालू लादने की बात कह कर ले गये.
उस रात वे घर नहीं आये जिसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. गुरुवार दोपहर से दारोगा बहियार तरफ कुछ लोगों ने खोजबीन शुरू की तो बंगटू बालू मे दबा मिला. उधर परिजन बंगटू की हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है. उनका मानना है कि कुछ मजदूरों और ट्रैक्टर मालिकों ने बंगटू की हत्या कर दी. हालांकि परिजनों ने किसी से दुश्मनी की बात नही कही है.