देवघर : बरमसिया के मुस्लिम टोले में सफाई के लिए नगर निगम की नींद तीन महीने बाद खुली. इसके पहले इस टोले के लोग खुद सफाई का इंतजाम करते थे. मेन रोड बनने के बाद टोले की गली रोड से करीब ढ़ाई फीट नीचे हो गयी है. साथ ही गली के रोड की हालत पूरी तरह से खराब है. इस मुहल्ले पर निगम का ध्यान अबतक नहीं गया है.
गली में पानी निकासी के लिए नाला का निर्माण मुहल्ले के लोगों ने अपने खर्च पर किया है. रोड से गली नीचे होने के कारण मुहल्ले का पानी पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पा रहा है. इसके कारण नाला जाम हो जाता है. लोग अपने घर तक जाने के लिए गली में सीमेंट से बने स्लैब व ईंट लगा कर रखे हैं.