22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब लदे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 179 कार्टन बरामद

नगर थाना क्षेत्र से ही पीछा कर रही थी पुलिस गीधा के समीप दबोचा आरा/कोईलवर : कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा इंडस्ट्रियल एरिया के समीप बुधवार की देर रात भोजपुर पुलिस ने शराब से लदे एक ट्रक को धर दबोचा. ट्रक में छुपाकर रखी गयी शराब भी बरामद की गयी. भोजपुर पुलिस की इस बड़ी […]

नगर थाना क्षेत्र से ही पीछा कर रही थी पुलिस गीधा के समीप दबोचा

आरा/कोईलवर : कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा इंडस्ट्रियल एरिया के समीप बुधवार की देर रात भोजपुर पुलिस ने शराब से लदे एक ट्रक को धर दबोचा. ट्रक में छुपाकर रखी गयी शराब भी बरामद की गयी. भोजपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. हालांकि चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि भोजपुर एसपी अवकाश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक ट्रक शराब का भारी खेप लेकर पटना की ओर जा रहा है. सूचना मिलने के बाद भोजपुर एसपी ने तत्काल नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह, कोईलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता को छापेमारी करने का आदेश दिया, इसके बाद पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से ही उस ट्रक का पीछा किया और कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा के समीप ट्रक को पकड़ लिया गया.
पुलिस को देखते ही ट्रक चालक चकमा देकर फरार हो गया. जब पुलिस ने ट्रक का जांच शुरू किया तो उसमें छुपाकर रखी गयी शराब की भारी खेप बरामद की गयी. जब्त की गयी शराब हरियाणा निर्मित बतायी जा रही है. पुलिस ने ट्रक से तीन हजार बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब बरामद की है. अन्य ब्रांड की शराब भी जब्त की गयी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस धरहरा से ही ट्रक का पीछा कर रही थी, पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक के आगे- आगे एक उजले रंग की स्काॅर्पियो भी बार-बार ट्रक को ओवर टेक कर रही थी. हालांकि स्काॅर्पियो चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्काॅर्पियो का पता लगाया जा रहा है. बहुत जल्द उसे भी दबोच लिया जायेगा. इस संबंध में कोईलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि जब्त ट्रक हरियाणा की है. ट्रक के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें