जहानाबाद : काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत हरहर-बसंतपुर गांव में गुरुवार की सुबह भाइयों के बीच जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद में 11 वर्षीया एक बच्ची की गोली लगने से मौत हो गयी. हिंसक संघर्ष में दूसरे पक्ष का विकास उर्फ जेलर यादव (30 वर्ष) नामक युवक पिटाई से बुरी तरह घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृत बच्ची पूजा कुमारी , बबन यादव की पुत्री थी. घायल युवक विकास मृतक का चाचा है. इस संबंध में मृत बच्ची के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि एक पक्ष के बच्चू यादव और दूसरे पक्ष के बबन यादव के बीच विवाद चल रहा था. गांव में इनलोगों का पुश्तैनी मकान और जमीन है. बंटवारे के बाद मकान में लोग अलग-अलग रह रहे थे. परती जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद गहराया हुआ था.
Advertisement
गोली मारकर बच्ची की हत्या उग्र लोगों ने आरोपित को पीटा
जहानाबाद : काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत हरहर-बसंतपुर गांव में गुरुवार की सुबह भाइयों के बीच जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद में 11 वर्षीया एक बच्ची की गोली लगने से मौत हो गयी. हिंसक संघर्ष में दूसरे पक्ष का विकास उर्फ जेलर यादव (30 वर्ष) नामक युवक पिटाई से बुरी तरह […]
खरना का प्रसाद बनाने के लिए दूध दूहने के दौरान बढ़ा विवाद : मृत बच्ची के पिता बबन यादव ने बताया कि उनकी ससुराल में हो रहे छठव्रत में खरना का प्रसाद बनाने के लिए वह दूध दूह रहे थे. दूध लेकर वे अपनी ससुराल जाने वाले थे. उसी दौरान दूसरे पक्ष के बच्चू यादव का पुत्र विकास उर्फ जेलर आया और जमीन को लेकर उससे उलझ पड़ा. बात बढ़ जाने पर हाथापाई हुई और उसी वक्त घर से पिस्तौल लाकर विकास ने गोली चला दी. उनकी बगल में उनकी बेटी पूजा थी जिसकी पीठ में गोली लगने से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. खबर के अनुसार, हत्या की घटना से बौखलाये लोग उग्र हो गये और गोली चलाने के आरोपित विकास को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया.
भेलावर ओपी के हरहर-बसंतपुर गांव में हुई घटना
एक दिन पूर्व सरपंच ने सुलझाया था बंटवारे का मामला
तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस रख रही निगरानी
घर का हो चुका था बंटवारा
अपनी पुत्री के शव के पास रोते-बिलखते बबन यादव ने बताया कि उनलोगों के घर का बंटवारा हो गया था लेकिन घर के आगे ही सवा बीघा जमीन को लेकर भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. तीन माह से झगड़ा हो रहा था.
मामला गांव के सरपंच की कचहरी में था. उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व यानी बुधवार को ही सरपंच ने दोनों के बीच आधी-आधी जमीन का बंटवारा करने का निर्णय सुनाया था, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग बौखलाये हुए थे और इसी बौखलाहट में गुरुवार को हिंसक घटना को अंजाम दिया गया. दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए भेलावर पुलिस गांव में निगरानी रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement