12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव : 63 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 122 करोड़, जानें किसके पास है कितना पैसा

नयी दिल्ली : राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है. डिनर पॉलिटिक्स और विधायकों को अपने पक्ष में करने को लेकर राजनीति तेज है. इस बीच किस उम्मीदवार के पास कितना पैसा है और कौन-सा उम्मीदवार सबसे कम पैसे वाला है,यह जाननेमें लोगों की दिलचस्पी बढ़ गयी है. राज्यसभा चुनाव लड़ने वाले कुल […]

नयी दिल्ली : राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है. डिनर पॉलिटिक्स और विधायकों को अपने पक्ष में करने को लेकर राजनीति तेज है. इस बीच किस उम्मीदवार के पास कितना पैसा है और कौन-सा उम्मीदवार सबसे कम पैसे वाला है,यह जाननेमें लोगों की दिलचस्पी बढ़ गयी है. राज्यसभा चुनाव लड़ने वाले कुल 63 उम्मीदवार में ज्यादातर उद्योगपति, कारोबारी या धनवाद शख्स हैं.द्विवार्षिक राज्यसभाचुनाव केऔसत उम्मीदवार के पास 122 करोड़ रुपये की संपत्ति है. यह आकड़ा उनके द्वारा दी गयी संपत्ति की जानकारी में सामने आया है.

63 में से 55 उम्मीदवार उद्योगपति-कारोबारी हैं. इन सबमें सबसे अमीर बिहार से उम्मीदवार जनता दल यूनाइटेड के महेंद्र प्रसाद हैं जो किंग महेंद्र के नाम से चर्चित हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग 4,078 करोड़ रुपये की है. दूसरे नंबर पर हैं समाजवादी पार्टी से चौथी बार राज्यसभा जाने के लिए तैयार उम्मीदवार अभिनेत्री जया बच्चन. इन्होंने अपनी संपत्ति लगभग 1001 करोड़ रुपये बतायी है. इस सूची में अगला नाम है बीएम फारुख का जो जनता दल सेक्यूलर से हैं. इनकी कुल संपत्ति 766 करोड़रुपयेकी है और फिर नंबर आता है कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवीका. बड़े वकील सिंघवी के पास 649 करोड़ रुपये की संपत्ति है. अरबपति राज्यसभा उम्मीदवारों में सीएम रमेश – 258 करोड़ ( तेलगू देशम पार्टी) का नाम भी प्रमुख रूप से शामिल है.

ये तो हुई अमीर उम्मीदवारों की बात लेकिन लोकतंत्र में इसका दूसरा पक्ष भी सामने है, जो इससे ज्यादा रोचक है.राजनीतिमें कम पैसे वाले लोग भी सक्रिय हैं और लोकतंत्रमें उनकाखासा महत्व भी है. राज्यसभा चुनाव में कई ऐसे भी उम्मीदवार हैं जिनके पास बाकी उम्मीदवारों की तुलना में काफी कम पैसा है. इन उम्मीदवारों को भी जानना बेहद जरूरी है. इस सूची में पहले नंबर पर हैं बीजू जनता दल के उम्मीदवार अच्युतानंद सामंता. इनके पासचार लाख रुपये की संपत्ति है. दूसरे नंबर परहैं झारखंड से भारतीय जनता पार्टी के समीर उरांव, जिनके पास मात्र 18 लाख रुपये की संपत्ति है.

ये तो हो गयी उम्मीदवारों की बात. अब पार्टी के आधार पर समझिए कि किनके पास ज्यादा पैसे वाले उम्मीदवार हैं. 29 उम्मीदवारों में 26 भाजपा के, 11 में से 10 कांग्रेस के, चार में से तीन तृणमूल के, तीन में से तीन तेलगू देशम पार्टी के, दो में से दो जदयू के और समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार नेएक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें