कोलकाता : बेंटेक्स एंड गंगेस ग्रुप की कई कंपनियों के 12 ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मारा. तड़के ही आयकर विभाग के अधिकारी चेतला सेंट्रल रोड स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों की टीम कंपनी के दोनों चेयरमैन राजकपूर भारतीया और ओम प्रकाश भारतीया के अलीपुर स्थित घर पहुंची. जानकारी […]
कोलकाता : बेंटेक्स एंड गंगेस ग्रुप की कई कंपनियों के 12 ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मारा. तड़के ही आयकर विभाग के अधिकारी चेतला सेंट्रल रोड स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों की टीम कंपनी के दोनों चेयरमैन राजकपूर भारतीया और ओम प्रकाश भारतीया के अलीपुर स्थित घर पहुंची.
जानकारी के अनुसार, बेंटेक्स ग्रुप की दो कंपनियों बेंटेक्स इंडिया और बेंटेक्स लाइटिंग एलएलपी के चेयरमैन राजकपूर भारतीया हैं. यह कंपनी मुख्यत: विद्युत उपकरण बनाती है. गंगेस ग्रुप के अंतर्गत गंगेस गॉर्डेन रियल्स प्राइवेट लिमिटेड और आरपी गंगेस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड है. इसके चेयरमैन ओम प्रकाश भारतीया हैं. यह कंपनियां राज्य की प्रमुख रीयल एस्टेट कंपनियों में से हैं. वर्तमान में कपनी के कई प्रोजेक्ट बेहला, उल्टाडांगा, शोभाबाजार, टालीगंज और हावड़ा के शिवपुर, सलकिया आदि में चल रहे हैं.
कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी के लिए पहुंचे आयकर अधिकारियों ने कंपनी के एक-एक दस्तावेज मांगा कर देखने के साथ लेन-देन की बारीकी से जांच की. इस दौरान पूरे दिन कंपनी के उच्च अधिकारियों ने आयकर अफसरों के सवालों के जवाब दिये. सूत्रों की मानें तो कंपनी पर नोटबंदी के दौरान ज्यादा महंगी खरीदारी के आरोप हैं.
आयकर सूत्रों के अनुसार, कालेधन के खिलाफ सरकार अभियान चला रही है. ऑपरेशन ‘क्लीन मनी’ के तहत चिन्हित किये गये लोगों ने नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा किये गये ज्यादा पैसे और महंगी खरीदारी के बारे में उचित जवाब नहीं दिया तो उन्हें जांच का सामना करना पड़ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत राज्यभर से काफी आंकड़े जुटाये हैं.
ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत कार्रवाई
दस्तावेजों की छानबीन की गयी