धनबाद : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम सत्य प्रकाश की अदालत ने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में जेल में बंद झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह को राज्य सभा चुनाव में मतदान करने की अनुमति प्रदान कर दी है. इसके पहले संजीव के अधिवक्ता मो जावेद ने बुधवार को अदालत में एक पिटीशन दायर कर संजीव सिंह को राज्य सभा चुनाव में 23 मार्च 18 को मतदान करने के लिए अनुमति देने का आग्रह किया.
Advertisement
झरिया विधायक संजीव सिंह को राज्य सभा चुनाव में मतदान की मिली अनुमति
धनबाद : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम सत्य प्रकाश की अदालत ने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में जेल में बंद झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह को राज्य सभा चुनाव में मतदान करने की अनुमति प्रदान कर दी है. इसके पहले संजीव के अधिवक्ता मो जावेद ने […]
उन्होंने अदालत से यह भी कहा कि कारा अधीक्षक धनबाद को निर्देश दिया जाये कि वह उचित सुरक्षा व्यवस्था में संजीव सिंह को सचिवालय (रांची) स्थित ट्रिव्यूनल रूम में मतदान के लिए ले जायें. मतदान का समय सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित है. इस संदर्भ में निर्वाची पदाधिकारी राज्य सभा चुनाव सह प्रभारी सचिव विनय कुमार सिंह झारखंड विधान सभा ने अपने पत्रांक 888 दिनांक 16.03.18 के मार्फत विधायक को पत्र प्रेषित कर चुनाव में भाग लेने की सूचना दी है. अदालत ने उभय पक्षों की दलील सुनने के बाद राज्य सभा चुनाव में विधायक को मतदान करने की अनुमति दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement