नरपतगंज : रेवाही गांव में सोमवार देर रात्रि घर के अंदर फांसी लगाकर एक महिला का आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका रेवाही गांव निवासी मो आरीफ की 35 वर्षीया पत्नी नवीसा खातून है. घटना की सूचना मिलते हैं नरपतगंज थाना पुलिस मृतका के घर पहुंच मामले की जानकारी ली.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी अनुसार सोमवार की देर रात रेवाही पंचायत निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी नवीसा खातून घर का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण जुटे और घर का दरवाजा तोड़ कर देखा तो उसका शव घर में झूल रहा था. घटना के बाद मायके वालों ने हत्या की आशंका को लेकर मामले की जानकारी नरपतगंज थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.