पूर्णिया : पूर्णिया विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को नये कुलपति डा राजेश सिंह ने विश्वविद्यालय में अपना योगदान दे दिया है. उन्होंने राज भवन में राज्यपाल सह कुलाधिपति सतपाल मलिक के समक्ष योगदान दिया. योगदान के बाद कुलपति श्री सिंह आज पूर्णिया पहुंचेंगे और पूर्णिया महाविद्यालय के प्राचार्य और अध्यापकों से मुलाकात करेंगे. दरअसल, सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रति-कुलपति की नियुक्ति की घोषणा हुई थी,
जिसमें में बीएचयू के इंस्टीट्यूट एग्रीकल्चर में जेनेटिक्स के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रो राजेश सिंह को कुलपति और प्रो प्रभात कुमार सिंह दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्राध्यापक थे, जिन्हें राज्यपाल ने कुलपति और प्रति-कुलपति के पद पर नियुक्त किया.
कुलपति आज पहुंचेंगे पूर्णिया : योगदान के बाद कुलपति प्रो श्री सिंह बुधवार को पूर्णिया पहुंच रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्णिया कॉलेज के प्राचार्य डा संजीव कुमार ने बताया कि कुलपति के योगदान के बाद उन्हें दूरभाष पर उनके आने की सूचना मिली. इसके साथ ही उन्हें कुलपति के रहने की व्यवस्था कराने का भी जिम्मा सौंपा गया. बताया जाता है कि कुलपति प्रो श्री सिंह बुधवार की दोपहर तक पूर्णिया पहुंचेंगे. यहां आने के बाद वे सबसे पहले पूर्णिया महाविद्यालय पहुंचेंगे, जहां कॉलेज प्राचार्य डा श्री कुमार उनका महाविद्यालय की ओर से स्वागत करेंगे. इसके बाद कुलपति वहां के कर्मियों और मीडिया से मुखातिब होंगे.
आवासन के लिए डीएम को भेजा गया पत्र – कुलपति के आगमन के मद्देनजर उनके आवासन की व्यवस्था के लिए पूर्णिया महाविद्यालय के प्राचार्य डा संजीव कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों की एक टीम ने जिला अतिथि गृह का निरीक्षण किया और उनके रहने की व्यवस्था को लेकर डीएम प्रदीप कुमार झा को एक पत्र लिखा. उन्होंने बताया कि जिला अतिथि गृह में मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने की वजह से डीएम से सर्किट हाउस में कुलपति के ठहरने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.