12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल पहुंच आरोपियों की आवाज का लिया नमूना

अररिया : आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले की जांच को ले विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना से प्रतिनियुक्त तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को वीडियो में चल रहे आवाज का सेंपल लेने के लिए अररिया पहुंची. नगर थाना पहुंचे एफएसएल की टीम प्रतिनियुक्त न्यायिक दंडाधिकारी एसके शर्मा व कांड के अनुसंधानकर्ता के साथ दोनों गिरफ्तार आरोपी मो सुल्तान […]

अररिया : आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले की जांच को ले विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना से प्रतिनियुक्त तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को वीडियो में चल रहे आवाज का सेंपल लेने के लिए अररिया पहुंची. नगर थाना पहुंचे एफएसएल की टीम प्रतिनियुक्त न्यायिक दंडाधिकारी एसके शर्मा व कांड के अनुसंधानकर्ता के साथ दोनों गिरफ्तार आरोपी मो सुल्तान आजमी उर्फ वली और शहजाद आलम का आवाज रिकार्ड करने के लिए जेल पहुंचे.

वहां वे लगभग एक घंटे से अधिक समय तक रहे. हालांकि इस दौरान उन्होंने आरोपियों से क्या-क्या बात की इसका खुलासा नहीं हो पाया है. जेल से लौटने के बाद वे नगर थाना पहुंचे. जहां नगर थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ता के साथ लंबी बातचीत चली. इस दौरान उन्हें आॅडियो के सेंपल बनाये जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर एफएसएल के मुजफ्फरपुर इकाई के एफएसएल निदेशक एसके सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक वीडियो की जांच को लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना की टीम के साथ वे यहां पहुंचे हैं.

उनके द्वारा जेल जाकर उक्त मामले के दोनों आरोपियों के आवाज का सेंपल लिया गया है. आवाज की जांच के बाद ही यह कहा जा सकता है कि वीडियो सही है या गलत. उनके साथ विधि विज्ञान प्रयोगशाला के एसएसए मिथिलेश कुमार और दीपक कुमार मौजूद थे. ज्ञात हो कि उपचुनाव के परिणाम आने के बाद आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. थानाध्यक्ष के आवेदन पर तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें