मुजफ्फरपुर : मैट्रिक फेल हार्डकोर नक्सली अनिल राम कई माह से शराब की तस्करी कर रहा था. शराब तस्करी से उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. उसने उत्तरी दिल्ली के संतनगर बुराड़ी में भी मकान सहित प्लॉट लेने के लिए 13 लाख रुपये एडवांस दे रखा था.
अनिल शराब के चक्कर में ही पटना एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. एक शराब माफिया के फोन को ट्रैक कर एसटीएफ अनिल तक पहुंच गयी. कई माह से वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर हरियाणा से शराब की खेप मंगा रहा था. पश्चिमी इलाके के दियरा में वह सुरक्षित शराब की खेप भी उतार रहा था. एसटीएफ को सूचना थी कि उसने शराब की तस्करी के लिए हरियाणा नंबर की एक ट्रक खरीद रखी है.
उस ट्रक से खेप मंगाने के बाद वह स्थानीय रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक से शराब की खेप ढोता था. उसकी गिरफ्तारी के लिए तत्कालीन एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने कई बार जाल बिछाया, लेकिन चालाक अनिल हर बार पुलिस की गिरफ्त से निकल गया. डेढ़ साल से वह शहर के गणेश दत्त नगर में सपरिवार रहता था. उसके पुत्र व पुत्री कक्षा एक और दो की छात्रा है. उससे खुफिया विभाग की टीम ने भी लंबी पूछताछ की.
जमुई से लूटी गयी है पुलिस राइफल
कमलेश महतो के घर लखनसेन से मिली पुलिस राइफल मुठभेड़ के दौरान जमुई से लूटे जाने की बात सामने आयी है. बताया जाता है कि राइफल लूटने में एक पुलिसकर्मी की हत्या भी हुई थी. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है.