आरा : प्रोपर्टी डीलर आदित्य प्रकाश की हत्या के मामले में परिजनों ने सोनी को नामजद किया है. बकौल परिजन अपराधियों के साथ सोनी भी देर रात आयी हुई थी और आदित्य प्रकाश को गोली मरवाकर चली गयी. सोनी शाहपुर थाना क्षेत्र के इश्वरपुरा गांव की रहनेवाली है. बताया जाता है कि सोनी से अनबन के बाद ही प्रोपर्टी डीलर आदित्य प्रकाश ने शहर के जवाहर टोला मुहल्ले की रहनेवाली रंजू के साथ शादी की थी. आदित्य के शादी कर लेने के बाद भी सोनी शादी के लिए आदित्य पर दबाव बनाती रही.
लेकिन, आदित्य के तैयार नहीं होने से वह अंदर ही अंदर सुलग रही थी. वहीं, रंजू देवी के गर्भ में आदित्य प्रकाश का बच्चा पल रहा है. सूत्रों के अनुसार इसी माह डिलिवरी भी होनेवाली है. बच्चे के दुनिया में आने से पहले ही उसके पिता का साया सादा के लिए उठ गया. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. पत्नी अपने मायके में थी. इसी बीच मौका पाकर सोनी ने आदित्य प्रकाश की हत्या करा दी.
पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी हुई बेहोश : आदित्य प्रकाश की पत्नी रंजू अपने मायके में थी. पहले घटना को परिजनों ने छुपा लिया, लेकिन बाद में मौत की सूचना दी गयी. पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी रंजू बेहोश होकर गिर पड़ी. बाद में मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे ढाढ़स बंधाया.
शादी के लिए आदित्य पर दबाव बना रही थी सोनी
प्रोपर्टी डीलर आदित्य प्रकाश के सतपहाड़ी स्थित मकान में किराये के रूम में एक लड़की रहती थी, जिसका नाम सोनी कुमारी है. सूत्रों के अनुसार काफी दिनों तक सोनी के साथ आदित्य प्रकाश का प्रेम प्रसंग चलता रहा. इस बीच दोनों के बीच अनबन हो गयी तो आदित्य प्रकाश ने आरा स्थित जवाहर टोला मुहल्ले में शादी कर ली. इधर, सोनी बार-बार आदित्य प्रकाश पर शादी करने का दबाव बना रही थी. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद गहराने लगा.
दो साल पहले सोनी ने फेंका था तेजाब
प्यार को जब मंजिल नहीं मिली, तो नाराज सोनी दो साल पहले आदित्य प्रकाश पर तेजाब फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने सोनी कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. झगड़ा और विवाद उसी समय से चला आ रहा है. सूत्रों के अनुसार सोनी आदित्य प्रकाश पर अक्सर शादी का दबाव बनाती रहती थी, जिसके कारण दो साल पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. सूत्रों का कहना है कि सोनी से विवाद शुरू होने पर आदित्य ने रंजू से शादी कर ली थी, फिर भी सोनी शादी के लिए दबाव बना रही थी.