10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू नहीं देने पर छात्र को पीटा, फिर तालाब में फेंका

हिलसा (नालंदा) : कोचिंग से घर वापस लौट रहे एक छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने तंबाकू नहीं मिलने पर बेरहमी से मारपीट तालाब में फेंक दिया. लोगों की तत्परता से छात्र की जान बच गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी कुंदन कुमार शहर में किराये पर […]

हिलसा (नालंदा) : कोचिंग से घर वापस लौट रहे एक छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने तंबाकू नहीं मिलने पर बेरहमी से मारपीट तालाब में फेंक दिया. लोगों की तत्परता से छात्र की जान बच गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी कुंदन कुमार शहर में किराये पर रहकर इंटर की पढ़ाई करता है.

सोमवार को कोचिंग से पढ़कर लौट रहा था, तभी सूर्य मंदिर तालाब के उत्तरी छोर पर बाइक सवार दो युवक आये और छात्र कुंदन कुमार से तंबाकू की मांग की. छात्र ने कहा तंबाकू हम नहीं खाते हैं इतने में ही बाइक सवार दोनों युवकों ने जबरन तंबाकू देने की बात कहते हुए उलझ गये और देखते ही देखते छात्र को बेरहमी से मारपीट कर तालाब में धकेलते हुए भाग निकले. उक्त रास्ते से गुजरते वार्ड पार्षद सह जदयू युवा नेता विजय कुमार विजेता की नजर तालाब में डूबते छात्र पड़ी,

तो अचेतावस्था में उसे बाहर निकाला. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों के प्रयास से कुछ देर के बाद उसे होश आया और घटना की सारी दास्तां लोगों को बतायी. पीड़ित छात्र कुंदन कुमार को खुद समझ में नहीं आया की अज्ञात दोनों बदमाश हमसे कैसे तंबाकू मांगे और नहीं देने पर मारपीट करने लगे. पीड़ित छात्र ने कहा कि आजतक तंबाकू क्या किसी प्रकार का नशे का सेवन किया. इस घटना से छात्र काफी भयभीत हैं.

शहर में छात्र-छात्राएं नहीं हैं, सुरक्षित :
हिलसा नगर पर्षद के वार्ड नंबर 16 में पड़ने वाली एेतिहासिक सूर्य मंदिर तालाब परिसर आजकल लफंगों का अड्डा बन गया है. स्कूल या कोचिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ हमेशा कुछ न कुछ घटना होती रहती है. कभी पढ़ने वाले छात्र के साथ मारपीट तो कभी छात्रा के साथ अश्लील हरकत और तो और लड़कियों पर फब्तियां कसना तो आम बात हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें